Hindi NewsGadgets NewsSave more mobile data with Chrome new offline feature for Android

अब गूगल क्रॉम एंड्रॉयड ऐप पर बिना इंटरनेट करें वेब सर्च

गूगल ने अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जिससे भारत समेत दुनिया के कई दूसरे देशों में यूजर इंटरनेट कनेक्शन के बगैर वेब सर्च कर सकते हैं।  गूगल के एंड्रॉयड ऑफलाइन प्रोडक्ट...

अब गूगल क्रॉम एंड्रॉयड ऐप पर बिना इंटरनेट करें वेब सर्च
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 22 June 2018 04:43 PM
हमें फॉलो करें

गूगल ने अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जिससे भारत समेत दुनिया के कई दूसरे देशों में यूजर इंटरनेट कनेक्शन के बगैर वेब सर्च कर सकते हैं। 

गूगल के एंड्रॉयड ऑफलाइन प्रोडक्ट मैनेजर अमंदा बॉस ने कहा, “जब आप इंटरनेट से जुड़े नहीं होंगे और Wi-Fi उपलब्ध नहीं होगा तो भी आप गूगल क्रॉम के जरिए संबंधित लोकेशन से आर्टिकल डाउनलोड कर सकेंगे।” कंटेंट लोकप्रियता, आपके लोकेशन या आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री के आधार पर डाउनलोड किया जाएगा। डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस कंटेंट को इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी एक्सेस कर पाएंगे।

बॉस ने कहा, “अगर आप क्रोम पर साइन करेंगे तो आपके ब्राउजिंग की हिस्ट्री के आधार पर संबंधित आलेख मिल जाएगा।”

एंड्रॉयड पर क्रोम भारत, नाइजीरिया, इंडोनेशिया और ब्राजील समेत दुनिया के 100 देशों में उपलब्ध होगा।

गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉयड पर क्रोम का नवीनतम वर्जन अपडेट करने वाले यूजर के लिए यह नया फीचर उपलब्ध होगा। 
 

ऐप पर पढ़ें