फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सगिफ्ट करने के लिए कम कीमत में बेस्ट फोन, बिना इंटरनेट सुन पाएंगे हजारों क्लासिक गाने

गिफ्ट करने के लिए कम कीमत में बेस्ट फोन, बिना इंटरनेट सुन पाएंगे हजारों क्लासिक गाने

सारेगामा कंपनी ने अपना पहला फीचर फोन Saregama Carvaan Mobile नाम से लॉन्च किया है और इस डिवाइस की कीमत 1,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें करीब 1,500 क्लासिक गाने प्रीलोड करके दिए हैं।

गिफ्ट करने के लिए कम कीमत में बेस्ट फोन, बिना इंटरनेट सुन पाएंगे हजारों क्लासिक गाने
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Sep 2022 01:16 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप घर के बड़ों को गिफ्ट के तौर पर नया फोन देना चाहते हैं और किसी फीचर फोन की तलाश में हैं, तो सारेगामा कारवां का नया मोबाइल जरूर पसंद आएगा। भारतीय म्यूजिक और ऑडियो कंपनी सारेगामा ने अपना पहला फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसे ‘Saregama Carvaan Mobile’ नाम दिया गया है। इस डिवाइस में हजारों क्लासिक हिंदी गाने प्रीलोडेड मिलेंगे।

खास बात यह है कि फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव किए गए गाने सुनने के लिए किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। इस फोन में लोकप्रिय गीतकारों के गाने सेव किए गए हैं, जिनमें लता मंगेशकर, आशा भोसले, किशोर कुमार और मोहम्मद रफी जैसे नाम शामिल हैं। यूजर्स को उनके मूड के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के गाने प्ले करने का विकल्प मिलेगा।

ऐसे हैं कारवां मोबाइल के बाकी फीचर्स

करीब 1,500 प्री-लोडेड गानों के अलावा सारेगामा कारवां मोबाइल फीचर फोन में वायरलेस FR सुनने का विकल्प दिया गया है। फोन डिजिटल कैमरा, LED टॉर्च, एक Aux पोर्ट, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, वॉइस रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग और डुअल सिम कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

दूसरे देशों में सस्ते तो भारत में महंगे क्यों हैं आईफोन? क्या सरकार है जिम्मेदार?

दमदार बैटरी के साथ मिलेगा लंबा बैकअप

कारवां मोबाइल में 8GB स्टोरेज दिया गया है, जिसें से 2GB फ्री स्पेस का इस्तेमाल यूजर्स अपना पर्सनल म्यूजिक कलेक्शन, वीडियोज, फोटोज और दूसरी फाइल्स सेव करने के लिए कर सकते हैं। डिवाइस में 2,000mAh की बैटरी दी गई है और मीडियाटेक प्रोसेसर मिलता है। साथ ही कंपनी इसपर एक साल की वारंटी भी दे रही है।

1,990 रुपये से शुरू है कारवां मोबाइल की कीमत

कारवां मोबाइल को कंपनी ने दो स्क्रीन साइज में उतारा है। पहले 1.8 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 1,990 रुपये रखी गई है। वहीं, अगर आप 2.4 इंच डिस्प्ले वाला मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपको 2,490 रुपये का भुगतान करना होगा। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस- एमराल्ड ग्रीन, क्लासिक ब्लैक और रॉयल ब्लू में खरीदा जा सकता है। यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा सारेगामा की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।