Hindi NewsGadgets NewsSamsungs flip phone launched with two displays two cameras and 6 GB RAM

दो डिस्प्ले, दो कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ आया Samsung का फ्लिप फोन

दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपना फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Samsung W2019 है। इस फोन में दो फुल एचडी डिस्प्ले, दो कैमरा और 6 जीबी रैम जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां तक कि इसमें...

दो डिस्प्ले, दो कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ आया Samsung का फ्लिप फोन
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 12 Nov 2018 01:40 PM
हमें फॉलो करें

दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपना फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Samsung W2019 है। इस फोन में दो फुल एचडी डिस्प्ले, दो कैमरा और 6 जीबी रैम जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां तक कि इसमें फिंगरफ्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन को एक हाथ से कंट्रोल करने के लिए T9 कीपैड दिया गया है। 
 Samsung W2019

Samsung W2019 स्पेसिफिकेशन
Samsung W2019 में 4.2 इंच की दो फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो एक लेटेस्ट चिपसेट है।

साथ ही इसमें 6 जीबी रैम दी है। यह फोन 128 जीबी इंटरनल मेमोरी, 512 जीबी का सपोर्ट, 3070 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ऐप पर पढ़ें