Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung upcoming iPhone rival Galaxy S21 Ultra shows up in Gold priced 50 lakh rupee

50 लाख रुपये से महंगा होगा Samsung का नया गोल्डन फोन, जानें डीटेल

Samsung की S21 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S21, S21 Plus और S21 Ultra स्मार्टफोन आएंगे। Samsung Galaxy S21 Ultra इन तीनों स्मार्टफोन्स...

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीWed, 30 Dec 2020 05:54 PM
हमें फॉलो करें

Samsung की S21 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S21, S21 Plus और S21 Ultra स्मार्टफोन आएंगे। Samsung Galaxy S21 Ultra इन तीनों स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा पावरफुल मोबाइल होगा। इस बीच, Samsung Galaxy S21 Ultra का एक स्पेशल वेरिएंट भी आ रहा है, जिसे कैवियर (Caviar) बना रही है। सैमसंग के इस खास वैरिएंट की कीमत करीब 56 लाख रुपए हो सकती है। कैवियर का कहना है कि वह इस फ़ोन में 750 ग्राम गोल्ड का इस्तेमाल कर रही है और वह गोल्ड वर्जन वाला S21 Ultra का सिर्फ एक ही फ़ोन बनाएगी।

 


पहले ही लीक हो चुके हैं S21 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy S21 Ultra आने वाली Galaxy S सीरीज का सबसे प्रीमियम और महंगा मॉडल होगा। इस फोन में 108 MP का मुख्य सेंसर होगा। यदि आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि कैवियर (Caviar) एक कंपनी है जो हेडफ़ोन, गेमिंग कंसोल और स्मार्टफ़ोन सहित कई Tech Devices का कस्टम गोल्ड वर्जन बनाती है। यह पहले भी ऐसा कर चुकी है और गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के साथ भी ऐसा करने वाली है। हालांकि, Caviar ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो गोल्ड वर्जन में फ़ोन को मार्केट में उतार रहा है या नहीं। लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर इस गोल्ड वर्जन को लेकर पूरा पेज डिज़ाइन किया गया है। इस पेज पर गोल्ड लुक में स्मार्टफोन का डिज़ाइन देखा जा रहा है।  

 

Samsung Galaxy S21 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन 
Samsung Galaxy S21 Ultra के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो चुकी है। इस पोस्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Samsung One UI 3.1 पर काम करेगा। इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का यूरोपियन मॉडल Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है, वहीं यूएस मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। हालांकि, इन फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का सपोर्ट नहीं मिलेगा।


फोन में होगा 108MP का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के कैमरा की बात करें, तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) के साथ आ सकता है। इसके अलवा इसमें 10 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन, 1.22mm पिक्सल एजेस लेंथ, OIS और 1/3.24 इंच सेंसर साइज़ के साथ दो ज़ूम लेंस मौजूद होंगे। एक ज़ूम लेंस में 35 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू और दूसरे में 10 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलेगा।

ऐप पर पढ़ें