Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung to launch new Galaxy M series smartphone in India on July 5 - Tech news hindi
5 जुलाई को आ रहा नया सैमसंग फोन, 20 हजार से कम होगा दाम, तगड़ी होगी बैटरी

5 जुलाई को आ रहा नया सैमसंग फोन, 20 हजार से कम होगा दाम, तगड़ी होगी बैटरी

संक्षेप: सैमसंग भारत में 5 जुलाई को गैलेक्सी M सीरीज का एक नया फोन लाने जा रही है। यह गैलेक्सी M33 या M35 में से कोई एक डिवाइस हो सकता है। सैमसंग इस फोन की कीमत लगभग 20,000 रुपये रख सकती है।

Wed, 29 June 2022 01:06 PMVishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

सैमसंग भारत में 5 जुलाई के गैलेक्सी M सीरीज का एक नया फोन लाने जा रही है। रिपोर्ट के मानें तो यह गैलेक्सी एम33 या गैलेक्सी एम35 में से कोई एक डिवाइस हो सकता है। अगर यह गैलेक्सी M33 है, तो यह फोन का 4जी वर्जन होगा। कंपनी पहले से 5जी वेरिएंट को भारत में बेच रही है। वहीं, अगर यह गैलेक्सी एम 35 होगा तो यह गैलेक्सी एम33 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी का लॉन्च इवेंट 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगा। फैन्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे। 

क्या होगी कीमत
कीमत की बात करें तो सैमसंग इस फोन की कीमत लगभग 20,000 रुपये रख सकती है। दरअसल, कंपनी पहले से गैलेक्सी एम 33 5जी के 6 जीबी और 8 जीबी वेरिएंट को 17,999 रुपये और 19,499 रुपये में ऑफर कर रही है। अगर यह M33 का 4G वेरिएंट है तो फोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं अगर यह Galaxy M35 होगा तो फोन की कीमत 20,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। 

पावरफुल होगी बैटरी
सैमसंग अपनी एम सीरीज के स्मार्टफोन में बैटरी कपैसिटी पर काफी ध्यान देती है। नए स्मार्टफोन में भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। 

Galaxy M33 5जी के फीचर्स
गैलेक्सी M33 5G की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी के Exynos 1280 चिपसेट के साथ आता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।