Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung offering 2000 rupees discount on Galaxy A51 and Galaxy A71 smartphones

सस्ते हुए Samsung के 2 पॉपुलर स्मार्टफोन्स 2000 रुपये घटी कीमत

सैमसंग (Samsung) ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी हैं। ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए 51 (Samsung Galaxy A51) और सैमसंग गैलेक्सी ए 71 (Samsung Galaxy A71) हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत...

Apoorva Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 Jan 2021 10:04 AM
हमें फॉलो करें

सैमसंग (Samsung) ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी हैं। ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए 51 (Samsung Galaxy A51) और सैमसंग गैलेक्सी ए 71 (Samsung Galaxy A71) हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 2,000 रुपये कम की गई हैं। प्राइस कट के बाद इन स्मार्टफोन की कीमत और अट्रैक्टिव हो गई है। इन दोनों स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी ए 71 ज्यादा प्रीमियम वेरियंट है।  

अब इतनी हुई इन स्मार्टफोन्स की कीमत

प्राइस कट के बाद Samsung Galaxy A51 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत ₹22,999 थी। वहीं कस्टमर्स इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को अब केवल 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं। पहले इस वेरियंट की कीमत 24,499 रुपये थी। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ए 71 की कीमत अब 27,499 हो गई है। पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹29,499 थी। इस स्मार्टफोन के दाम भी 2,000 रुपये घटे हैं। 

 

 

— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) January 7, 2021

 

सैमसंग गैलेक्सी ए 51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अगर सैमसंग गैलेक्सी ए 51 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल है। यह ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी इन दो रैम वेरियंट में आता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके इसे 512GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है और प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ, 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर भी इस फोन में मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेंसर दिया गया है। 

 

 

Galaxy A71 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

अगर गैलेक्सी ए 71 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7 इंच Super AMOLED Plus Infinity O डिस्प्ले लगाया गया है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी लगी है, जो कि 25वॉट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा कैमरा 5MP मैक्रो लेंस और चौथा रियर कैमरा 5MP डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

ऐप पर पढ़ें