Hindi NewsGadgets NewsSamsung Galaxy Z Fold 4 and Samsung Galaxy Z Flip 4 get Records 50000 Bookings within 24 hours - Tech news hindi

आते ही छा गए Samsung के ये दो Smartphone; 24 घंटे के अंदर मिलीं रिकॉर्ड 50 हजार बुकिंग

सैमसंग के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड ने बताया कि 24 घंटे के भीतर नए Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को रिकॉर्ड 50,000 प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं, इन फोन्स की कीमत 90,000 से 1.5 लाख रुपये तक है।

आते ही छा गए Samsung के ये दो Smartphone; 24 घंटे के अंदर मिलीं रिकॉर्ड 50 हजार बुकिंग
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Aug 2022 09:38 AM
हमें फॉलो करें

महंगा होने के बावजूद Samsung के फोल्डेबल फोन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, 24 घंटे के भीतर ही इन्हें बंपर बुकिंग मिल गई है। सैमसंग के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड आदित्य बब्बर ने पीटीआई को बताया कि 24 घंटे के भीतर नए Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 फोन को रिकॉर्ड 50,000 प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं, इन फोन्स की कीमत 90,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच है। उन्होंने आगे कहा कि "सैमसंग को लगता है कि मुद्रास्फीति पर चल रही चिंताओं से भारत में मोबाइल फोन की मांग में कमी आने की संभावना नहीं है।"

बब्बर ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमारे सभी आंतरिक अनुमानों से पता चलता है कि बाजार अच्छी संख्या में बढ़ेगा और हम दो गुना से आगे निकल जाएंगे। प्रीमियम कैटेगरी में, सैमसंग पिछले साल की तुलना में बिक्री में 1.5 गुना वृद्धि देख रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को 10,000 स्टोर्स में स्टॉक किया जाएगा और कुल बिक्री में सहायता के लिए 12,000 पॉइंट्स पर उपलब्ध होगा। बब्बर ने फोल्ड और फ्लिप फोन मॉडल की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह प्रतिद्वंद्वी ब्रांड्स के यूजर्स को अपने इकोसिस्टम में शामिल करने के लिए भी उत्सुक है।" बता दें कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वॉच और बड्स पर भारी छूट मिल रही है।

ये डिवाइस सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 16 अगस्त, 2022 से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप भी इन्हें खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए फटाफट नजर डालते हैं नए फोल्डेलबल फोन की कीमत और ऑफर्स पर...

भारत में Samsung Galaxy Z Fold 4 कीमत
यह स्मार्टफोन बेज, ग्रे ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,54,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,64,999 रुपये है। इसके अलावा, भारत में 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,999 रुपये है।

भारत में Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत
सैमसंग का यह स्मार्टफोन ग्रेफाइट, बोरा पर्पल और पिंक गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। इसके अलावा, ग्लास कलर्स और फ्रेम ऑप्शन की पेशकश करने वाला इसका बेस्पोक एडिशन सैमसंग लाइव और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 97,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।

लॉन्च और डील्स के बारे में जानिए सबकुछ
दिलचस्प बात यह है कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Galaxy Watch 4 Classic 46mm BT (जिसकी वास्तविक कीमत 34,999 रुपये है) सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा, ग्राहक एचडीएफसी कार्ड का उपयोग करके 8,000 रुपये कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं या 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Galaxy Watch 4 Classic 42mm BT (जिसकी वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है) सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी। खरीदार एचडीएफसी कार्ड का उपयोग करके 7,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं या 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा, जो ग्राहक अपने फोन की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें सिर्फ 6,000 रुपये में एक साल का सैमसंग केयर प्लस भी मिलेगा, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। खरीदार 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

सैमसंग ऐसे ग्राहक जो 17 अगस्त की मध्यरात्रि से पहले सैमसंग लाइव के दौरान गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 खरीदते हैं, उन्हें 5,000 रुपये के वायरलेस चार्जर डुओ भी दे रही है। बता दें कि, सैमसंग के इन लाइव ऑफर्स का लाभ Samsung.com या सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के जरिए उठाया जा सकता है।

ऐप पर पढ़ें