सबसे सस्ते Samsung फोल्डेबल फोन पर ₹51 हजार की सीधी छूट, ₹10000 से कम में खरीद सकते हैं आप
अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको बेहद कम कीमत में ऐसा करने का मौका मिल रहा है। पावरफुल Samsung Galaxy Z Flip3 5G आधे से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन मार्केट में रोज ही नए-नए इनोवेशंस देखने को मिलते हैं और ऐसे वक्त में जब लगा कि स्मार्टफोन्स का डिजाइन बेहतर नहीं हो सकता, फोल्डेबल फोन्स ने अपनी जगह बनाई। साल 2018 में साउथ कोरियन ब्रैंड Samsung की ओर से पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से कंपनी कई मुड़ने वाले डिवाइसेज लॉन्च कर चुकी है। इस वक्त सबसे कम कीमत में भी आप Samsung का ही फोल्डेबल फोन खरीद सकते हैं।
अगर आप सबसे कम कीमत में फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy Z Flip3 5G पर मिलने वाला डिस्काउंट आपको जरूर लुभाएगा। फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाले इस फोन को कंपनी ने एक लाख रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब सही ऑफर्स के साथ ग्राहक 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Flipkart और Amazon पर आपके लिए पहले शुरू होगी सेल, केवल इतना करना होगा
बंपर छूट पर मिल रहा है Galaxy Z Flip3 5G
Galaxy Z Flip3 5G का लॉन्च प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए भारत में 95,999 रुपये रखा गया था लेकिन अमेजन पर यह डिवाइस 53 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। छूट के बाद फोन की कीमत 44,999 रुपये रह जाती है। यही नहीं, HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में इसपर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से 37,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट जिया जा रहा है। इस डिस्काउंट की वैल्यू उस पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं। ऑफर्स का फायदा मिले तो आप 15 हजार रुपये या फिर 10 हजार रुपये से भी कम में यह सैमसंग स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसे दो कलर ऑप्शंस- फैंटम ब्लैक और क्रीम में खरीदा जा सकता है।
Samsung ने बनाया नया रिकॉर्ड, डेढ़ लाख लोगों ने बुक किए ये 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन
ऐसे हैं Galaxy Z Flip3 5G के फीचर्स
सैमसंग के फोल्डेबल फोन में 6.7 इंच का डायनमिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है, जो बीच से फोल्ड होता है। इसके अलावा फोन में बाहर की ओर 1.9 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 12MP+12MP डुअल कैमरा दिया गया है। 10MP फ्रंट कैमरा वाले इस डिवाइस में 3300mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इस फोन में IPx8 रेटिंग भी मिलती है।
