Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Tab S7 FE and a7 lite goes on sale know price and offers

Samsung Galaxy Tab S7 FE और A7 लाइट की सेल शुरू, 4 हजार रुपये कैशबैक में टैब खरीदने का मौका

Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite की सेल आज से शुरू हो गई है। यूजर इन टैबलेट्स को सैमसंग की वेबसाइट के अलावा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। टैब S7 FE के...

Samsung Galaxy Tab S7 FE और A7 लाइट की सेल शुरू, 4 हजार रुपये कैशबैक में टैब खरीदने का मौका
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 June 2021 01:17 PM
हमें फॉलो करें

Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite की सेल आज से शुरू हो गई है। यूजर इन टैबलेट्स को सैमसंग की वेबसाइट के अलावा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। टैब S7 FE के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 50,999 रुपये है। 

बात अगर गैलेक्सी टैब A7 लाइट की करें तो यह 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके LTE वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और वाई-फाई वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। 

सैमसंग के इन लेटेस्ट टैब को आप आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। गैलेक्सी टैब S7 FE को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट क्रेडिट कार्ड से से खरीदने पर 4 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको कीबोर्ड कवर पर 10000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप गैलेक्सी टैब A7 लाइट को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 2499 रुपये प्रति माह से हो रही है।

गैलेक्सी टैब S7 FE के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
इस टैब में 12.4 इंच की स्क्रीन के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टैब में आपको S Pen भी मिलेगा। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

दमदार साउंड के लिए इस टैब में डॉल्बी ऐटमॉस और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस टैब में 10090mAh की बैटरी दी गई है। ऐंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले इस टैब में 5G कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। 

गैलेक्सी टैब A7 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब में 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड यह टैब ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। टैब के रियर में 7 मेगापिक्सल और और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5100mAh की बैटरी मिलेगी। 

ऐप पर पढ़ें