Samsung Galaxy S23 Ultra पर 50 हजार रुपये से ज्यादा की छूट; फ्लिपकार्ट सेल में मिलेगा मौका
साउथ कोरिया की टेक कंपनी Samsung का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra ग्राहकों को Flipkart Big Billion Days Sale में मिलने वाला है। इसपर 50 हजार रुपये से ज्यादा छूट मिलने वाली है।

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर अगले महीने की शुरुआत में फेस्टिव सेल Flipkart Big Billion Days शुरू होने जा रही है, जिसमें ढेरों स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स बेहद सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। अगर आप पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 3 अक्टूबर से लाइव होने वाली सेल में Samsung Galaxy S23 Ultra पर बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। इसी तरह iPhone मॉडल्स भी सेल में तगड़ी छूट पर खरीदे जा सकेंगे।
सैमसंग के सबसे पावरफुल और सबसे महंगे डिवाइस की कीमत 149,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 1 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऑफर्स के साथ इसे 92,000 रुपये तक कीमत पर खरीदा जा सकेगा और इसपर 50 हजार रुपये भी ज्यादा डिस्काउंट मिलने वाला है। यह पहली बार होगा जब सैमसंग के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन पर ग्राहकों को इतना बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। 1 लाख रुपये से कम कीमत में यह बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch पर 20 हजार रुपये का डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम हुई कीमत
डिवाइस में मिलते हैं इनोवेटिव फीचर्स
साउथ कोरियन टेक कंपनी ने अपने सबसे प्रीमियम डिवाइस में ढेरों इनोवेटिव और नए फीचर्स दिए हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसे 3088x1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। यह Dynamic AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें S-पेन का सपोर्ट भी दिया गया है। Galaxy S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है और 12GB तक रैम दी गई है।
स्मार्टफोन में रे-ट्रेसिंग कैपेबिलिटीज और फीचर्स के अलावा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें एक वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस में Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 स्किन मिलती है। Galaxy S23 लाइनअप के इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung का नया रिकॉर्ड, डेढ़ लाख लोगों ने बुक किया यह 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन
ऐसा है Galaxy S23 Ultra का कैमरा
कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy S23 Ultra में इन-हाउस 200MP कैमरा प्राइमरी सेंसर के तौर पर मिलता है। इस सेटअप में 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है और 12MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। दमदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में ढेरों कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं और बेहतरीन जूम क्षमता का फायदा मिलता है। इस फोन को सबसे दमदार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक कहा जा सकता है।
