Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy S23 phone with 200mp camera ready to launch get 5 thousand discount on pre-booking - Tech news hindi

200MP कैमरे वाला Samsung फोन लॉन्च को तैयार, प्री-बुकिंग पर पाएं 5 हजार की छूट

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को अपने लेटेस्ट Galaxy S सीरीज फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। सैमसंग 1 फरवरी को रात 11:30 बजे एक लॉन्च इवेंट होस्ट करेगी जहां वह S23 सीरीज को लॉन्च करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 01:49 PM
हमें फॉलो करें

बहुत जल्द सैमसंग यूजर्स को एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पूरी सीरीज मिलने जा रही है। यह Samsung Galaxy S23 सीरीज है। यूजर्स को काफी दिनों से इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को अपने लेटेस्ट Galaxy S23 सीरीज फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। सैमसंग 1 फरवरी को रात 11:30 बजे एक लॉन्च इवेंट होस्ट करेगी जहां वह Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च करेगी।

सीरीज में होंगे तीन स्मार्टफोन
सैमसंग के इस अपकमिंग सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे जिसमें  Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 प्लस और Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा शामिल हैं। इवेंट को सैमसंग के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसमें यूट्यूब, ट्विटर के साथ-साथ सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- OPPO यूजर्स का इंतजार खत्म, इस दिन भारत में लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला Reno 8T 5G

200MP के प्राइमरी कैमरा से लैस होगा फोन
सैमसंग का ये अपकमिंग सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं सैमसंग का Galaxy S23 अल्ट्रा सीरीज एक हाई-एंड स्मार्टफोन होगा। फोन 6.8 इंच के बड़े डिस्प्ले से लैस है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी के लिए, डिवाइस में 40MP कैमरा हो सकता है। यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है। वहीं Galaxy S23 और Galaxy S23 प्लस में 6.1 इंच और 6.6 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। 

प्री-बुकिंग पर होगी 5,000 रुपये की बचत
भारत में Galaxy S23 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अमेजन के साथ सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर लाइव हैं। फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को 1,999 रुपये का पहले ही भुगतान करना होगा। सैमसंग के इस सीरीज को प्री-बुक करने वालों को 5,000 रुपये का लाभ मिलेगा। हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए, 31 मार्च, 2023 से पहले आपको फोन खरीदना होगा।

ऐप पर पढ़ें