Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s22 series all specifications and features leaked ahead of 9th feb launch - Tech news hindi

Samsung Galaxy S22 सीरीज में 108MP तक का मेन कैमरा और जबर्दस्त डिस्प्ले, 9 फरवरी को लॉन्च

सैमसंग (Samsung) फरवरी को अपनी Galaxy S22 Series को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच जर्मनी के पब्लिकेशन WinFuture ने अपकमिंग...

Samsung Galaxy S22 सीरीज में 108MP तक का मेन कैमरा और जबर्दस्त डिस्प्ले, 9 फरवरी को लॉन्च
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Jan 2022 12:53 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग (Samsung) फरवरी को अपनी Galaxy S22 Series को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच जर्मनी के पब्लिकेशन WinFuture ने अपकमिंग स्मार्टफोन्स- S22, S22+ और S22 Ultra के सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के मुताबिक नए हैंडसेट्स में कंपनी 108MP तक के मेन कैमरा के साथ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2200 चिपसेट जैसे कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंरपनी 120Hz के रिफ्रेश और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। गैलेक्सी S22 और S22+ में क्रमश: 6.1 इंच और 6.6 इंच का फुल एचडी+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इस सीरीज का टॉप-एंड वेरियंट यानी S22 अल्ट्रा 6.8 इंच के QHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। सभी स्मार्टफोन वॉटर रजिस्टेंस वाले IP68 रेटिंग के साथ आएंगे और इनमें दिया गया डिस्प्ले सेंटर पंच-होल, स्लिम बेजल्स और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। 

गैलेक्सी S22 सीरीज के डिवाइस 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएंगे। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इनमें Exynos 2200/Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S22 और S22+ में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इन दोनों फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। 

बात अगर गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की करें तो इसके रियर में चार कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम वाला एक 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

बैटरी की जहां तक बात है, तो गैलेक्सी S22 में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 3700mAh की बैटरी लगी है। वहीं, S22+ में आपको 4500mAh और S22 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। ये दोनों स्मार्टफोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। इस सीरीज के स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेंगे।

कीमत की बात करें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन 849 यूरो (करीब 71,700 रुपये) से 1449 यूरो (करीब 1,22,400 रुपये) के बीच के प्राइसटैग के साथ आएंगे। गैलेक्सी S22 और S22+ को कंपनी ब्लैक, पिंक गोल्ड, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। वहीं, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा ब्लैक, वाइट और बर्गंडी कलर वेरियंट में आएगा। 

ऐप पर पढ़ें