Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s21 ultra will support S pen like samsung Note Series

सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra में होगा Note सीरीज वाला तगड़ा फीचर, सामने आए स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग जनवरी में गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Dec 2020 07:48 AM
हमें फॉलो करें

सैमसंग जनवरी में गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले ही कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में एस-पेन स्टायलस (S-Pen stylus) दिया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट में इस दावे की पुष्टि हो गई है। 

दरअसल सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra स्मार्टफोन फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर SMG998B के साथ दिखाई दिया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि S21 सीरीज के टॉप वेरिएंट में एस-पेन सपोर्ट दिया जाएगा। इतना ही नहीं, एस पेन के साथ कंपनी फोन में Hover सपोर्ट भी दे रही है। इस फीचर के जरिए स्मार्टफोन एप्स बिना डिस्प्ले टच किए ही एस-पेन की कमांड समझ जाते हैं। 

ऐसे होंगे फोन के स्पेसिफिकेशंस
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला होगा। यह एंड्रॉइड 11-आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें चार रियर कैमरा दिए जा सकते हैं जिनमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 10MP के दो सेंसर और एक सेंसर 12MP का होगा। सेल्फी के लिए 40MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

सामने आई कीमत
एक अन्य रिपोर्ट में फोन के सभी मॉडल्स के यूरोपियन मार्केट प्राइस लीक हुई है। इसके मुताबिक, गैलेक्सी S21 के बेस मॉडल की कीमत 849 यूरो (करीब 76,400 रुपये), गैलेक्सी S21+ के बेस मॉडल की कीमत 1,049 यूरो (करीब 94,400 रुपये) और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के बेस मॉडल की कीमत 1,529 यूरो (लगभग 1,37,600 रुपये) हो सकती है। 

ऐप पर पढ़ें