फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सSamsung Galaxy S21 सीरीज की कीमतें 'अनजाने' में हुईं लीक, सामने आए फीचर्स

Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमतें 'अनजाने' में हुईं लीक, सामने आए फीचर्स

सैमसंग (Samsung) 14 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज लाने जा रही है। सैमसंग की इस सीरीज से जुड़े नए लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच, लॉन्च से ठीक पहले बेल्जियम की एक कैरियर कंपनी ने...

Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमतें 'अनजाने' में हुईं लीक, सामने आए फीचर्स
Apoorva Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Jan 2021 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) 14 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज लाने जा रही है। सैमसंग की इस सीरीज से जुड़े नए लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच, लॉन्च से ठीक पहले बेल्जियम की एक कैरियर कंपनी ने 'अनजाने' में पूरी Galaxy S21 सीरीज के प्राइस लीक कर दिए हैं। इस लीक में स्मार्टफोन्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। 

हालांकि, कुछ ही देर में कंपनी वेबसाइट से सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज की प्राइस लिस्टिंग को हटा दिया गया। लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव कुछ स्क्रीनशॉट्स लेने में कामयाब रहे। Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 849 यूरो (लगभग 76,500 रुपये) हो सकती है। वहीं Galaxy S21+ के 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,049 यूरो (करीब 94,500 रुपये) हो सकती है। जबकि, Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 यूरो (लगभग 1,26,000 रुपये) होने की उम्मीद है। 

 

ये भी पढ़ें:- Samsung का दमदार बैटरी वाला Galaxy M02s आज होगा लॉन्च, 10 हजार से नीचे होगी कीमत

 

Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीनों फोन में होगा 120Hz रिफ्रेश रेट

लीक हुई स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, Samsung Galaxy S21+ में 6.7-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1080×2040 पिक्सल होगा। वहीं, यह फोन Exynos 2100 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 11 पर रन करेगा और इसमें 8GB रैम दी जाएगी। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए 4,800mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

Samsung Galaxy S21 अल्ट्रा में हो सकता है 108MP का कैमरा

अब अगर इसके दूसरे मॉडल, Samsung Galaxy S21 Ultra की बात करें तो इसमें 6.8-इंच की WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 5,000mAh की बैटरी पावर दी जाएगी। इसका कैमरा सेंसर ठीक दूसरे मॉडल गैलेक्सी S21+ की तरह ही होगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंसर और  10 मेगापिक्सल का जूम कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:- अब नहीं है बैंक जाने की जरूरत, Paytm से मिलेगा 2 मिनट में 2 लाख रुपये का लोन, ऐसे करें अप्लाई

 

सैमसंग गैलेक्सी S21 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग का ये तीसरे मॉडल S21 चार कलर ऑप्शन- ग्रे, पिंक, पर्पल और व्हाइट में आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें