Samsung के दो प्रीमियम स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, 22 दिसंबर तक है ऑफर

Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन अगले साल फरवरी में लॉन्च होने वाले है। इसी बीच कंपनी ने नई सीरीज के लॉन्च होने से पहले गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S21 प्लस को सस्ता कर दिया है। कंपनी अपने इन...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Wed, 8 Dec 2021, 05:36:PM

Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन अगले साल फरवरी में लॉन्च होने वाले है। इसी बीच कंपनी ने नई सीरीज के लॉन्च होने से पहले गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S21 प्लस को सस्ता कर दिया है। कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर कर रही है। इस ऑफर के तहत इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी के इस खास ऑफर का फायदा आप 22 दिसंबर तक उठा सकते हैं।

कैशबैक ऑफर के साथ गैलेक्सी S21 का 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट आपको 64,999 रुपये की बजाय 59,999 रुपये का पड़ेगा। वहीं, 68,999 रुपये की कीमत में आने वाला फोन का 8जीबी रैम+256जीबी वेरियंट आप 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बात अगर गैलेक्सी S21+ की करें तो इसका 8जीबी+128जीबी वाला वेरियंट 22 दिसंबर तक 76,999 रुपये की बजाय 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 8जीबी+256जीबी वाले वेरियंट को आप 80,999 रुपये की बजाय 75,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

गैलेक्सी S21 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-O डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Exynos 2100 चिपसेट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: घंटों में चार्ज हो रहा है iPhone? तो शायद आप कर रहे हैं ये गलतियां; देखें और सुधारें

बात अगर गैलेक्सी S21+ की करें तो इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-O डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की जहां तक बात है, तो इन दोनों स्मार्टफोन्स के बैक में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

इसमें OIS सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। बैटरी की जहां तक बात है, तो गैलेक्सी S21 में 4000mAh और S21+ 4800mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। 

यह भी पढ़ें: तहलका मचा देगा Realme का ये कम कीमत वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स लीक

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
Samsung Mobiletech news in hinditech news hindi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन