Hindi NewsGadgets Newssamsung galaxy s10 galaxy s10 plus galaxy s10e launched price in india specifications features

Samsung ने लॉन्च की Galaxy S10 सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत

सैमसंग (Samsung) ने अपनी नई प्रीमियम Galaxy S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस सीरीज को सैन फ्रांससिको में हुए एक इवेंट में लॉन्च...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 21 Feb 2019 10:05 AM
हमें फॉलो करें

Samsung ने लॉन्च की Galaxy S10 सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत

1 / 4

सैमसंग (Samsung) ने अपनी नई प्रीमियम Galaxy S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस सीरीज को सैन फ्रांससिको में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया। इसमें कंपनी ने तीन मॉडल Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e को पेश किया। तीनों मॉडल्स में होल पंच दिया गया है। इसके अलावा तीनों प्रीमियम फोन्स में यूजर्स को फास्ट चार्जिंग, वायरलेस पावरशेयर आदि जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा Samsung Galaxy S10 सीरीज के अन्य फीचर्स वॉटर रेजिजटेंस जैसे भी हैं। यहां जानिए तीनों मॉडल्‍स के फीचर्स, स्पेसिफिकेंश और कीमत: 

ये भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने महज दो साल में बेच दिए इतने फोन

Samasung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की कीमत

Samasung Galaxy S10 की कीमत की बात करें तो यह 899.99 डॉलर (तकरीबन 63900 रुपये) है। इस फोन को कंपनी ने ब्लैक, प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म ग्रीन और प्रिज्म वाइट कलर वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर  Samsung Galaxy S10+ की कीमत की शुरुआत 999.99 डॉलर (तकरीबन 71 हजार रुपये) है। यह प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म ग्रीन और प्रिज्म वाइट कलर वेरिएंट में उतारे गए हैं। वहीं, Samsung Galaxy S10e की कीमत 749.99 डॉलर (तकरीबन 53 हजार रुपये) रखी गई है। इसे प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म ग्रीन और प्रिज्म वाइट कलर वेरिएंट में उतारा गया है। Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स की बिक्री की शुरुआत आठ मार्च से अमेरिका में होगी। वहीं, प्री ऑर्डर अमेरिका में 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Vivo V15 Pro भारत में हुआ लॉन्च, फोन में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा

Samsung Galaxy S10 Specifications

2 / 4

Samsung Galaxy S10 एक डुअल सिम फोन होगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेगा। इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.1 इंच की होगी, जिसमें रेशियो 19:9 का होगा। यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन होगा। इसके अलावा फ्रंट सेल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल का होगा। Galaxy S10 को कंपनी ने 128 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट में पेश किया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, इसके अलावा इसे 3400 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy S10+ Specifications

3 / 4

Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन में 6.4 इंच की क्यूएचडी + कर्व्ड डायनमिक डिस्प्ले मिलेगी। इसका रेशियो 19:9 का होगा। वहीं, रियर कैमरा इस मॉडल का भी Galaxy S10 जैसा ही है। लेकिन सेल्फी कैमरा कंपनी ने डुअल दिया है। इसमें आपको स्टोरेज के तीन वेरिएंट मिलेंगे। ये 128 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी है। इसे कंपनी ने 4100 एमएएच बैटरी के साथ उतारा गया है।

Samsung Galaxy S10e Specifications

4 / 4

Samsung galaxy S10e में आपको 5.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इसे छह जीबी और आठ जीबी की रैम में लॉन्च किया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यह 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट सेल्फी कैमरा Galaxy S10 की ही तरह है। 

Samsung Galaxy S10e दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। एक 128 जीबी और दूसरा 512 जीबी। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलेगा। 

ऐप पर पढ़ें