Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M52 5G launched in India Know Price and Specifications - Tech news hindi

Samsung Galaxy M52 5G लॉन्च, स्पेशल ऑफर में मिल रहा 3 हजार रुपये सस्ता

सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Samsung Galaxy M52 5G है। यह सैमसंग की Galaxy M-Series का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई 7.4mm है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Sep 2021 03:32 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Samsung Galaxy M52 5G है। यह सैमसंग की Galaxy M-Series का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई 7.4mm है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, सुपर एमोलेड+ प्लस और 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आया है। सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन आइसी ब्लू और ब्लेजिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है। 

इतनी है इस स्मार्टफोन की कीमत, जानें इंट्रोडक्टरी ऑफर
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। Amazon के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत पर यूजर्स, स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस के तहत 6 जीबी रैम वाले वेरियंट को 26,999 रुपये में और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी, स्मार्टफोन के दोनों ही वेरियंट पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। 

स्मार्टफोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ sAMOLED+Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्क्रीन को डैमेज और ड्रॉप के बचाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है, जो कि हाई-स्पीड परफॉर्मेंस देता है। सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का कहना है कि यह डिवाइस 81 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम, 48 घंटे तक वॉइस कॉल्स और 20 घंटे तक विडियो प्लेटाइम देता है। 
 
यह भी पढ़ें- Flipkart का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, छूट पर ₹6,299 में खरीदें, 42 घंटे चलेगी बैटरी

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का है मेन कैमरा
अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें