Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M51 launched in India with 7000mAh battery know price and specification

Samsung Galaxy M51 भारत में लॉन्च, इसमें है 7,000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन ने बीते सप्ताह जर्मनी में दस्तक दी थी। सैमसंग के इस फोन में 7,000mAh की मजबूत बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 में बैक पैनल...

Rohit लाइुव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली Thu, 10 Sep 2020 01:33 PM
हमें फॉलो करें

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन ने बीते सप्ताह जर्मनी में दस्तक दी थी। सैमसंग के इस फोन में 7,000mAh की मजबूत बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट पर पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। इस फोन का मुकाबला OnePlus Nord और  Vivo V19 के साथ होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम51 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।  इस फोन की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। 

Samsung Galaxy M51 price in India
Samsung Galaxy M51 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें 6जीबी रैम वेरियंट मिलेगा। जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। यह फोन Electric Blue और Celestial Black कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M51 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम51 एंड्रॉयड 10 आधारित One UI Core 2.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। यह फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर और 8जीबी रैम से लैस है। इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं, जिसके लिए अलग से स्लॉट दिया गया है। 

Samsung Galaxy M51 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप  है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसमें सोनी IMX682 का सेंसर है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर है। 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन सिंगल टेक, ऑटो स्विच, नाइट हाइपरलैप्स और माई फिल्टर्स जैसे फीचर्स से लैस है। फ्रंट कैमरा स्लो मोशन वीडियो, 4K (चार हजार रेजोल्यूशन) वीडियो, एआर डूडल और एआर इमोजी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

ऐप पर पढ़ें