Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M33 5G with 6000mah battery on 7000 rupees discount in amazon sale - Tech news hindi

Samsung का 5G फोन अब 7000 रुपये सस्ता, 12GB रैम और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग का दमदार 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G बेहद कम कीमत पर अमेजन सेल में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 09:40 AM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से ढेरों स्मार्टफोन्स अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें दमदार हार्डवेयर और परफॉर्मेंस मिलती है। अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में धांसू Samsung Galaxy M33 5G खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। यह स्मार्टफोन 7000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। 

Samsung Galaxy M33 5G में 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है और इसके साथ 50MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में खास RAM Plus फीचर मिलता है, जिसके साथ इसकी रैम बढ़ाकर 12GB तक की जा सकती है। यह फीचर इंटरनल स्टोरेज के एक हिस्से को ही रैम की तरह इस्तेमाल करता है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस दी जा सके। इस डिवाइस पर Amazon Kickstarter Deals के साथ बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इसपर कई अतिरिक्त ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है।

कम कीमत पर ऐसे खरीदें Galaxy M33 5G
Samsung Galaxy M33 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 24,999 रुपये रखी गई थी लेकिन अमेजन डील के चलते इसे 28 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करें तो उन्हें 16,550 रुपये तक की छूट अलग से मिल सकती है। फोन डीप ओसन ब्लू, एमराल्ड ब्राउन और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

ऐसे हैं Galaxy M33 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है और यह प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है और इसका UFS 2.2 स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Galaxy M33 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर चौकोर मॉड्यूल में 50MP मेन कैमरा सेंसर के अलावा 5MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन के बड़े फीचर्स में इसकी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी भी शामिल है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग और 4.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें