Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M32 Prime Edition with free amazon prime subscription under 10000 in sale - Tech news hindi

10,000 रुपये से कम में 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग फोन, प्राइम मेंबरशिप भी फ्री

नया बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और दमदार बैटरी चाहिए तो 6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M32 Prime Edition बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस फोन के साथ 3 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन फ्री है।

10,000 रुपये से कम में 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग फोन, प्राइम मेंबरशिप भी फ्री
Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Nov 2022 03:17 PM
हमें फॉलो करें

टेक कंपनी Samsung की M-सीरीज के स्मार्टफोन्स की पहचान उनमें मिलने वाली दमदार बैटरी और कैमरा के चलते हैं। इस सीरीज के डिवाइसेज मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा हैं लेकिन बड़े डिस्काउंट के बाद आप 10,000 रुपये से कम में Samsung Galaxy M32 Prime Edition खरीद सकते हैं। यह मौका लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। 

सैमसंग गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन के नाम से ही साफ है कि इस स्मार्टफोन का अमेजन प्राइम से कनेक्शन है। दरसअल, इस स्मार्टफोन के साथ 3 महीने की Amazon Prime Membership फ्री में मिलती है। यह सैमसंग डिवाइस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि ज्यादातर बजट डिवाइसेज में LCD IPS डिस्प्ले देखने को मिलता है। बैंक ऑफर्स के साथ फोन 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मुड़ने वाले सैमसंग फोन पर पूरे 50,000 रुपये की छूट! आधे से कम कीमत में खरीदें

अमेजन पर ऐसे मिलेगा डील का फायदा
Samsung Galaxy M32 Prime Edition की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई है। 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस को 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, इस फोन पर बैंक ऑफर का फायदा उठाते हुए इसे केवल 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है।

ऐसे हैं Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग डिवाइस में 6.4 इंच का सुपर AMOLED Infinity-U FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। MediaTek Helio G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में एंड्रॉयड 12 पर आधारित OneUI 4.1 OS दिया गया है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 64MP+8MP+2MP+2MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 20MP फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस की बड़ी 6,000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, हालांकि इसके बॉक्स में 15W का चार्जर ही मिलता है।

ऐप पर पढ़ें