Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M30s specification leaks before launch

Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक 

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के स्पेसिफिकेशन भारत में लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए हैं। सैमसंग का यह फोन 18 सितंबर को लॉन्च होना है। इसके दो वेरियंट होंगे जिसमें एक 6जीबी रैम और 128जीबी इंटनरल मेमोरी के...

Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक 
Rohit लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली Mon, 9 Sep 2019 01:25 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के स्पेसिफिकेशन भारत में लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए हैं। सैमसंग का यह फोन 18 सितंबर को लॉन्च होना है। इसके दो वेरियंट होंगे जिसमें एक 6जीबी रैम और 128जीबी इंटनरल मेमोरी के साथ आएगा जबकि दूसरा 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ दस्तक देगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस  24 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है। एक टिप्सटर ने ट्वीट करके भी इस फोन की जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक, नए सैमसंग स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे होंगे। पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेंसर और एफ/ 2.2 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इन फीचर्स की पुष्टि नहीं की है। 

ऐप पर पढ़ें