शानदार मौका! 6000mAh बैटरी वाले सैमसंग स्मार्टफोन पर ₹1 हजार का इंस्टैंट डिस्काउंट
सैमसंग का बजट स्मार्टफोन Galaxy M21 2021 Edition सस्ता हो गया है। अमेजन इंडिया पर इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। ऑफर के तहत आप इसे 1 हजार रुपये के...

इस खबर को सुनें
सैमसंग का बजट स्मार्टफोन Galaxy M21 2021 Edition सस्ता हो गया है। अमेजन इंडिया पर इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। ऑफर के तहत आप इसे 1 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 1 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
वहीं, इस फोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं, तो आपको 12,300 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन की खरीद पर कंपनी फ्री में 6 महीने का स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफीनिटी U फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos 9611 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जबर्दस्त प्रीपेड प्लान! रोज 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार भी फ्री
इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कम बजट में तगड़े फोन की तलाश खत्म: लॉन्च होने वाला है Moto G71, देखें कीमत-फीचर्स