फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्स50MP कैमरे वाला Samsung का नया 5G फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी दमदार

50MP कैमरे वाला Samsung का नया 5G फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी दमदार

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। इसे हाल में FCC सर्टिफिकेशन भी मिला है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में दमदार बैटरी भी मिलेगी।

50MP कैमरे वाला Samsung का नया 5G फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी दमदार
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 10:17 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) आजकल अपने गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M14 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी आने वाले दिनों में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर सकती है। यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS के अलावा ब्लूटूथ SIG और गीकबेंच पर पिछले साल ही लिस्ट हो गया था। वहीं, कुछ दिन पहले इसे FCC ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। अब द टेक आउटलुक ने इसके लीक प्रेस रेंडर्स को शेयर कर दिया है। इसमें इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। 

शानदार डिजाइन और तीन कलर ऑप्शन
शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार फोन तीन कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का डिजाइन काफी शानदार है और इसमें दिए गए डिस्प्ले के टॉप सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। दिखने में यह फोन काफी हद तक गैलेक्सी A14 5G जैसा है, जो हाल में ही में भारत में लॉन्च हुआ है। 

4GB रैम के साथ आएगा फोन
ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग की मानें तो मॉडल नंबर SM-M146B/DS, SM-E14B/DS और SM-M146B/DSN गैलेक्सी M14 5G के ही हैं। इस सर्टिफिकेशन में बताया गया है कि फोन ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ ही आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन 4GB रैम और Exynos 1330 चिपसेट के साथ आएगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेगा। लेटेस्ट FCC सर्टिफिकेशन में बताया गया है कि फोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

Oppo के 5G फोन पर मिल रहा 13 हजार का डिस्काउंट, पुराने फोन के बदले 24 हजार रुपये तक का फायदा

बेहतरीन डिस्प्ले और 50MP कैमरा
माना जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी A14 5G का री-ब्रैंडेड वर्जन होगा। फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी A14 5G में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ PLS LCD पैनल दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos 1330 दिया गया है। फोटोग्राफी के इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन 5000mAh की लैस है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

(Photo: hoanghamobile)