फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्ससैमसंग ला रही सस्ता फोन Galaxy M02s, 10 हजार से कम में शानदार फीचर्स

सैमसंग ला रही सस्ता फोन Galaxy M02s, 10 हजार से कम में शानदार फीचर्स

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग साल 2021 का पहला डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें, तो अगले हफ्ते सैमसंग का बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02s आएगा। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से...

सैमसंग ला रही सस्ता फोन Galaxy M02s, 10 हजार से कम में शानदार फीचर्स
Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 04 Jan 2021 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग साल 2021 का पहला डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें, तो अगले हफ्ते सैमसंग का बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02s आएगा। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने अब तक फोन का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, हालांकि इससे जुड़ी डीटेल्स सामने आ चुकी हैं। 

क्या होंगे फोन के फीचर्स
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी M02s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले और बड़ी 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन दो वेरिएंट में आएगा। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। 2021 में आने वाले सैमसंग के इस पहले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी के साथ आ रहा नया Redmi 9T फोन, 48MP का होगा कैमरा 

बता दें कि यह 4 जीबी रैम वाला पहला गैलेक्सी स्मार्टफोन होगा जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी M02s को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन (Amazon) और देशभर में मौजूद रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी M कंपनी की काफी पॉप्युलर सीरीज रही है। इसी के कारण पिछले साल तीसरी तिमाही में सैमसंग भारत में टॉप स्मार्टफोन कंपनी रही थी। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi का धमाल, सिर्फ 5 मिनट में बेचे 1600 करोड़ रुपये के फोन

सस्ता हो गया Galaxy M01s 
हाल ही में कंपनी ने अपने सैमसंग गैलेक्सी M01s स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। अब इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। फोन में 6.2 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, 13.0 MP + 2.0 MP का डुअल रियर कैमरा, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, मीडियाटेक हीलिओ MT6762 प्रोसेसर, और 4000mAh की बैटरी मिलती है।