Hindi NewsGadgets Newssamsung galaxy flip 3 available with lowest price ever - Tech news hindi

अब तक के सबसे कम दाम पर मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip 3, 36 हजार रुपये का डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। इसे अमेजन पर आप 36 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 12,400 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

अब तक के सबसे कम दाम पर मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip 3, 36 हजार रुपये का डिस्काउंट
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Oct 2022 05:31 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग का फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। पिछले साल लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Flip 3 इस वक्त अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन पर 36 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घट कर 63,999 रुपये हो गई है। यह ऑफर अमेजन इंडिया पर लाइव है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 12,400 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन 
इस फोन में कंपनी 2640x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में आपको 260x512 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एक कवर डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन में दिया गया मेन डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सस का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ओएस की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 3 ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में आपको 10 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग और 4.5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।  

(Photo: yahoo)

ऐप पर पढ़ें