Samsung Galaxy F62 Vs M51: 7000mAh की बैटरी और वही कैमरा, जानिए कौन है बेस्ट
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 लॉन्च कर दिया है। फोन में 7000mAh की बैटरी और 64MP के प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। यह 7000mAh की बैटरी वाला...
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 लॉन्च कर दिया है। फोन में 7000mAh की बैटरी और 64MP के प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। यह 7000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का दूसरा फोन है। इससे पहले कंपनी ने Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन इतनी है पावरफुल बैटरी के साथ उतारा था। सिर्फ बैटरी ही नहीं, इन दोनों फोन में कैमरा और डिस्प्ले समेत अधिकतर फीचर्स एक जैसे ही हैं। तो अगर आप इनमें से कोई एक फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जानिए कौन-सा फोन बेस्ट रहेगा।
कीमत में 1 हजार रुपये का फर्क
दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में बस 1 हजार रुपये का फर्क है। जहां एम51 के बेस मॉडल (6GB + 128GB) की कीमत 22,999 रुपये और टॉप मॉडल (8GB + 128GB) की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं एफ62 के बेस मॉडल (6GB + 128GB) की कीमत 23,999 रुपये और टॉप मॉडल (8GB + 128GB) की कीमत 24,999 रुपये है।
डिस्प्ले और वेरिएंट
दोनों ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कोई फर्क नहीं है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल्स) रेजॉलूशन वाला है। इनमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में आते हैं।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों स्मार्टफोन में जो सबसे बड़ा अंतर है वह प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम का है। गैलेक्सी M51 एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं गैलेक्सी एफ62 में लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Exynos 9825 प्रोसेसर दिया है। यह एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जो कंपनी ने पहली बार किसी मिड रेंज स्मार्टफोन में दिया है। इस प्रोसेसर के कारण 20-25 हजार की रेंज में F62 सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बन जाता है।
कैमरा, बैटरी और चार्जिंग
दोनों ही स्मार्टफोन का रियर और फ्रंट कैमरा एक जैसा ही ही है। इन दोनों में ही 64MP + 12MP + 5MP + 5MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलत है। इसके अलावा दोनों ही फोन 7,000mAh बैटरी के साथ आते हैं जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
जानिए कौन-सा फोन बेस्ट
दोनों ही फोन एक जैसे डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा के साथ आते हैं। हालांकि कीमत में एफ62 स्मार्टफोन 1 हजार रुपये महंगा है। लेकिन इसमें आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दमदार प्रोसेसर भी मिलता है। ऐसे में F62 ज्यादा अच्छा ऑप्शन बन जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।