फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सSamsung Galaxy F62 हुआ 4 हजार रुपये सस्ता, अब इतने में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला यह फोन

Samsung Galaxy F62 हुआ 4 हजार रुपये सस्ता, अब इतने में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला यह फोन

अगर आप अपने लिए बेस्ट डील में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो सैमसंग आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी F सीरीज के धांसू स्मार्टफोन Galaxy F62 को 4 हजार रुपये सस्ता...

Samsung Galaxy F62 हुआ 4 हजार रुपये सस्ता, अब इतने में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला यह फोन
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 04 Aug 2021 05:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अगर आप अपने लिए बेस्ट डील में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो सैमसंग आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी F सीरीज के धांसू स्मार्टफोन Galaxy F62 को 4 हजार रुपये सस्ता कर दिया है। प्राइस कट के बाद इस फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत घट कर 19,999 रुपये हो गई है। 7000mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन नई कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। 

गैलेक्सी F62 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर Exynos 9825 चिपसेट दिया गया है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi MIX 4 स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, 50MP का मेन कैमरा और 120 वॉट चार्जिंग है खूबी

इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: LG Gram 2021 लैपटॉप सीरीज हुई लॉन्च, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 500 रुपये का कैशबैक

फोन को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ कई और ऑप्शन दिए गए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें