फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्स24 मार्च को आ रहा है 12GB तक रैम वाला सस्ता फोन Galaxy F14 5G, इसमें 6000mAh बैटरी

24 मार्च को आ रहा है 12GB तक रैम वाला सस्ता फोन Galaxy F14 5G, इसमें 6000mAh बैटरी

सैमसंग अपने नए फोन के तौर पर Samsung Galaxy F14 5G को 24 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी। फोन में 12 जीबी तक रैम और 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कितनी होगी कीमत, जानिए

24 मार्च को आ रहा है 12GB तक रैम वाला सस्ता फोन Galaxy F14 5G, इसमें 6000mAh बैटरी
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 Mar 2023 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग लवर्स के लिए खुशखबरी है, कंपनी अगला हफ्ते अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च करने वाली है। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ दिन इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी अपने नए फोन के तौर पर Samsung Galaxy F14 5G को 24 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी। सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से देश में नए एफ-सीरीज स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लिस्टिंग से अपकमिंग Galaxy F14 5G के कुछ फीचर्स का पता चलता है। यह दिखता है कि फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर चलेगा और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए ओएस अपग्रेड प्राप्त करेगा। कंपनी का दावा है कि फोन सेगमेंट-ओनली 5nm प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। 

24 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा लॉन्च इवेंट 
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर डेडिकेटेड पेज के माध्यम से Samsung Galaxy F14 5G के इंडिया लॉन्च को टीज किया। टीजर के अनुसार, हैंडसेट 24 मार्च को देश में आधिकारिक हो जाएगा और लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। फोन की कीमत कितनी होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

36 करोड़ ग्राहकों को झटका: एयरटेल ने देशभर में बंद किया सबसे सस्ता प्लान, नया प्लान ₹56 ज्यादा महंगा

फोन में 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि गैलेक्सी F14 5G एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड वनयूआई 5.0 पर चलेगा। सैमसंग नए हैंडसेट के लिए चार सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए ओएस अपग्रेड का वादा कर रहा है। इसे 5nm प्रोसेसर से लैस होने और 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक करने के लिए भी टीज छेड़ा गया है। लिस्टिंग हैंडसेट के लिए दो कलर ऑप्शन का हिंट देती है। इसके अलावा, फोन में 5nm Exynos 133 चिपसेटल और 13 5G बैंड सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और रैम प्लस फीचर के साथ 12GB तक रैम मिलेगी। लिस्टिंग के अनुसार, बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी और 2 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। 

सस्ता होगा 64MP कैमरे वाला फुली लोडेड फोन iQOO Z7 5G! कंपनी ने बताई कीमत

इसके अलावा, एक सैमसंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-E146B के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग Galaxy F14 5G की मानी जा रही है। इसने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 811 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 2,120 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग में 6GB रैम और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम होने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा, मॉडल नंबर SM-E146B सैमसंग के इंडिया सपोर्ट पेज पर भी दिखाई दिया। यह डिवाइस के लिए डुअल सिम सपोर्ट का संकेत देता है।

भारत में इतनी होगी कीमत (संभावित)
गैलेक्सी F14 5G की कीमत भारत में लगभग 15,000 रुपये हो सकती है। बता दें कि, गैलेक्सी F13 को भारत में पिछले साल जून में बेस 4GB+64GB वेरिएंट को 11,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट को 12,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।