फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्स50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन की भारत में एंट्री हो गई है। यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी द रही है। फोन की सेल 30 मार्च से शुरू होगी।

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, डिस्प्ले भी जबर्दस्त
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 01:17 PM
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) ने अपनी F सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy F14 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम और पावरफुल प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोन के 4जीबी+64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 14,490 रुपये खर्च करने होंगे। बैंक ऑफर के तहत फोन पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन की सेल 30 मार्च से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर से खरीद सकेंगे। 

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LCD ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। खास बात है कि इसमें 6जीबी तक की एक्सटेंडेड भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 12जीबी तक की हो जाती है। 

सैमसंग के इस लेटेस्ट 5G फोन में आपको Exynos 1330 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

खुशखबरी! 29 मार्च को आ रहा यह दमदार फोन, कम दाम में मिलेंगे बेस्ट फीचर

फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OneUI Core 5.1 पर काम करता है। फोन 13 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।