Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung galaxy f13 first sale today on flipkart get in under 11000 rupees - Tech news hindi
₹10,999 में मिल रहा नया Samsung फोन, 6000mAh की बैटरी, कैमरा 50 मेगापिक्सल का

₹10,999 में मिल रहा नया Samsung फोन, 6000mAh की बैटरी, कैमरा 50 मेगापिक्सल का

संक्षेप: फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Wed, 29 June 2022 07:44 AMVishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने बीते हफ्ते अपना किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy F13 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है। आज गैलेक्सी एफ 13 की पहली सेल होने जा रही है। फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।  

कीमत और ऑफर्स
स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जिसके चलते फोन 10,999 रुपये कीमत पर मिल जाएगा। 

Samsung Galaxy F13 के फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो गैलेक्सी एफ 13 में 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले स्लिम बेजल्स और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन- वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्काई ग्रीन में आता है। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसमें 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ऑटो डेटा स्विचिंग, अडेप्टिव पावर सेविंग और AI पावर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।