Hindi NewsGadgets Newssamsung galaxy a6 plus a6 j8 and j6 launched in india know price specifications features

Samsung Galaxy A6+, A6, J8, J6 लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स

मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में सोमवार को अपने 4 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। इन स्मार्टफोन्स की सीरीज के नाम Galaxy A और Galaxy J...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 21 May 2018 03:55 PM
हमें फॉलो करें

Samsung Galaxy A6+, A6, J8, J6 लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत

1 / 3

मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में सोमवार को अपने 4 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। इन स्मार्टफोन्स की सीरीज के नाम Galaxy A और Galaxy J सीरीज है। इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन्स में कंपनी एंड्रॉयड ओरियो दे रही है। 

Samsung Galaxy A6+ और A6 को कंपनी ने मेटल बॉडी में पेश किया है। इसके अलावा Galaxy J8 और Galaxy J6 पॉलीकार्बोनेट बॉडी में आएंगे। अगली स्लाइड में जानिए, Samsung Galaxy A6+ और A6 के स्पेसिफिकेशन

ये भी पढ़ें: Moto G6 भारत में 4 जून को होगा लॉन्च, अमेजन पर होगी बिक्री

A6 में एक्सीनोस 7870 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

2 / 3

Samsung Galaxy A6+ की बात करें तो इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है। वहीं, A6 में एक्सीनोस 7870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy A6 में 5.6 इंच की स्क्रीन और Galaxy A+ में 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A6 और A6+ दोनों में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

सेल्फी खींचने के लिए A6 में 16 मेगापिक्सल और Galaxy A6+ में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Galaxy A6 में बैटरी 3 हजार एमएएच की दी गई है। वहीं, Galaxy A6+ में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, दोनों ही मॉडल्स 4 जीबी रैम के साथ आता है। अगली स्लाइड में जानिए, Samsung Galaxy J8 and J6 specs

Samsung Galaxy J8 and J6 स्पेसिफिकेशन:

3 / 3

कंपनी ने Samsung Galaxy J8 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है। वहीं, Galaxy J6 में यूजर्स को एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा स्क्रीन साइज Samsung galaxy j6 में 5.6 इंच और Samsung galaxy j8 में 6 इंच का मिलेगा।

अब आते हैं कैमरे पर Samsung galaxy j6 में यूजर्स को 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा Samsung galaxy j8 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Samsung galaxy j8 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और Samsung galaxy j6 में 8 मेगापिक्सल दिया गया है। वहीं, बैटरी गैलेक्सी j6 में तीन हजार एमएएच की और गैलेक्सी j8 में 3500 एमएएच की मिलेगी। 

ऐप पर पढ़ें