Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A22 5G launched in India Know Price and Specifications - Tech news hindi

आ गया Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी

सैमसंग (Samsung) ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A22 5G लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G, कंपनी की गैलेक्सी-A सीरीज में 5G कनेक्टिविटी के साथ आया पहला स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A22 5G...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 July 2021 01:42 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग (Samsung) ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A22 5G लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G, कंपनी की गैलेक्सी-A सीरीज में 5G कनेक्टिविटी के साथ आया पहला स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही, फोन में 5,000 mAH की दमदार बैटरी दी गई है। 

इतनी है सैमसंग गैलेक्सी A22 5G की कीमत
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए यह फोन खरीदने पर 1,500 रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। 

कुछ ऐसे हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। Samsung Galaxy A22 5G फोन ग्रे, मिंट और वॉयलेट इन 3 कलर ऑप्शंस में आया है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W USB-C फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।

स्मार्टफोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ऐप पर पढ़ें