Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A22 5G launch today on 23 July know Specifications and expected price best 5G phone - Tech news hindi

Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G आज होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगा फोन में खास

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) आज 23 जुलाई को भारत में Galaxy A22 5G को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी फोन को पिछले महीने यूरोप में पेश कर चुकी है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G ट्रिपल रियर कैमरा...

Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G आज होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगा फोन में खास
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 23 July 2021 08:20 AM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) आज 23 जुलाई को भारत में Galaxy A22 5G को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी फोन को पिछले महीने यूरोप में पेश कर चुकी है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में गैलेक्सी ए22 का 4जी एलटीई वर्जन जारी किया था और अब वह भारत में डिवाइस के 5जी हैंडसेट को पेश करने के लिए तैयार है। सैमसंग ने Samsung Galaxy A22 5G के लॉन्च की पुष्टि ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट कर की है। आइए आपको बताते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी डिटेल्स: 

 

Samsung Galaxy A22 5G की इतनी हो सकती है कीमत 
Samsung Galaxy A22 5G भारत में एक नए बजट 5G स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू करेगा। लीक की मानें तो भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। 91Mobiles की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा: इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है तो वहीं 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है।

 

 

Samsung Galaxy A22 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी डुअल-सिम स्मार्टफोन 6.6-इंच की FHD + डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर SoC या मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर हो सकता है। जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 48MP प्राइमरी का कैमरा है। अन्य कैमरों में 5MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी होगा। फोन में 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

 


 

 

 

ऐप पर पढ़ें