Advertisement
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A14 5G New storage Model Announced in India with 128GB variant check price and specs - Tech news hindi

Samsung ने चोरी-छुपे लॉन्च किया नया बजट Smartphone, मिलेगा धांसू कैमरा और बड़ा डिस्प्ले

Samsung ने भारत में ग्राहकों के लिए कम बजट में नया Galaxy A14 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने चोरी-छुपे इस फोन को नए स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। जानिए नए फोन की कीमत और फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Jan 2024 05:05 PM
share Share

Samsung Galaxy A14 5G New Variant Launched: Samsung ने भारत में ग्राहकों के लिए कम बजट में नया Galaxy A14 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने चोरी-छुपे इस फोन को नए स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। द टेक आउटलुक की स्पेशल रिपोर्ट ले इस फोन के नए वैरिएंट का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही रिपोर्ट में Samsung Galaxy A14 5G की डीलर कीमत और लिस्टेड कीमत भी समाने आ गई है। 

 

नए Samsung Galaxy A14 5G की कीमत 
गैलेक्सी A14 5G को पिछले साल जनवरी 2023 में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया गया था, और यह डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शन - 4GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB में आया था। ग्राहकों को डिवाइस को तीन रंगों - ब्लैक, डार्क रेड और लाइट ग्रीन में चुनने का मौका मिला। 

 

 

अब, यह पता चला है कि स्मार्टफोन के लिए एक नया 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट भी जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। इसे 15,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फिलहाल ऑफलाइन ग्राहकों के लिए है और उम्मीद की जा रही है की ये जल्द ही ऑनलाइन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है।

 

Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन्स 
सैमसंग अपने स्मार्टफोन को लगभग एक समान डिज़ाइन में पेश कर रहा है - चाहे वह उसका प्रीमियम गैलेक्सी S23 हो या मिड-बजट गैलेक्सी A45। गैलेक्सी A14 के फ्रंट पैनल में काफी बेज़ेल्स और सेल्फी कैमरे के लिए एक पुराना वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। सैमसंग ने लोकप्रिय AMOLED डिस्प्ले के बजाय LCD डिस्प्ले का उपयोग किया है। अच्छी बात यह है कि 6.6 इंच का डिस्प्ले फुल-एचडी+ (1080x2408) नेटिव रेजोल्यूशन प्रदान करता है। 

 

रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सैमसंग ने 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी जोड़ा है, वहीं फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी A14 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन में चार्जिंग के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट और 5000mAh की बैटरी शामिल हैं। सैमसंग अब बॉक्स के अंदर चार्जर उपलब्ध नहीं कराता है। आधिकारिक 25W सैमसंग चार्जर की कीमत 1,299 रुपये है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें