स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung एक गैलेक्सी पैक्ड इवेंट (Galaxy Packed Event) में 20 फरवरी को फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर टीजर जारी करके की।
कंपनी अपने फोल्डेबल फोन को गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy Fold) या फिर गैलेक्सी एफ (Galaxy F) के नाम से लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है। इस फोन के बारे में कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में जानकारी दी थी। वहीं, कंपनी ने पेरिस में पिछले महीने आउटडोर विज्ञापन के जरिए भी फोल्डेबल फोन के बारे में बताया था।
ये भी पढ़ें: YouTube अब गलत वीडियो की सिफारिश नहीं करेगा
सैमसंग के इस फोन में 4.58 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन और अंदरूनी फोल्डेबल पैनल पर 7.3 इंच की डिस्प्ले साइज दी जा सकती है। वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि यह ट्रिपल रियर कैमरे के साथ फोन आ सकता है।
वहीं, फोन की कीमत की बात करें तो यह तकरीबन 1,82,000 रुपये हो सकती है। इसके अतिरिक्त दक्षिण कोरिया के लिए फोल्डेबल फोन 5जी संस्करण में उतारा जा सकता है।