Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung cheapest smartphone under 10000 in india including Galaxy M02s and M11

Samsung के सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत ₹10 हजार से भी कम, 3 रियर कैमरा जैसे फीचर्स

अगर आपका बजट कम है लेकिन फिर भी सैमसंग का ब्रैंडेड फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी S-सीरीज और Note-सीरीज के प्रीमियम फोन्स के लिए...

Samsung के सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत ₹10 हजार से भी कम, 3 रियर कैमरा जैसे फीचर्स
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Feb 2021 02:26 PM
हमें फॉलो करें

अगर आपका बजट कम है लेकिन फिर भी सैमसंग का ब्रैंडेड फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी S-सीरीज और Note-सीरीज के प्रीमियम फोन्स के लिए काफी पॉप्युलर है। लेकिन महंगे स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी कई सस्ते फोन्स भी बेचती है। आज हम आपको सैमसंग के उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। इनमें आपको 3 रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स मिल जाते हैं। 

Galaxy M01 Core (शुरुआती कीमत 4,999 रुपये)
यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है। फोन दो वेरिएंट में आता है- 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज। इसके 2 जीबी वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5.3 इंच का डिस्प्ले, और 3000mAH की बैटरी दी गई है। 

Galaxy M02 (शुरुआती कीमत 6,999 रुपये)
स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में आता है। इसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, क्वाड कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000mAH की बैटरी मिलती है। 

samsung galaxy a02

Galaxy M01 (कीमत 7,499 रुपये)
यह फोन एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.7 इंच का इनफिनिटी-वी HD+ डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4000mAH की बैटरी मिलती है। 

Galaxy M02s (शुरुआती कीमत 8,999 रुपये)
सैमसंग गैलेक्सी एम02 एस में 6.5-इंच का इनफिनिटी-वी HD+ डिस्प्ले, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000mAH की  बैटरी मिलती है। फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। 

Galaxy M11 (शुरुआती कीमत 9,999 रुपये)
यह इस लिस्ट का सबसे महंगा डिवाइस है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में 6.4 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर मिलता है। 

ऐप पर पढ़ें