मौका! ₹27 हजार तक सस्ते हुए Samsung के मुड़ने वाले फोन, आए जबर्दस्त ऑफर्स
टेक कंपनी Samsung के मुड़ने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 दोनों पर 27,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से हाल ही में दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 लॉन्च किए गए हैं और इन्हें प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। अब कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए मजेदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स लेकर आई है, जिनके साथ इन्हें MRP से बेहद सस्ते में खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका भी चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है। दोनों ही फोन आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा और IPX8 रेटिंग के साथ आते हैं।
सैमसंग ने बताया है कि खास ऑफर्स और डिस्काउंट्स के चलते Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 दोनों स्मार्टफोन्स को 85,999 रुपये और 138,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इन दोनों ही डिवाइसेज के बेस मॉडल 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। ग्राहकों को बैंक कैशबैक और अपग्रेड बोनस के अलावा EMI विकल्प के साथ भी बड़ी छूट दी जा रही है। कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सैमसंग नोएडा फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर कर रही है और इनकी भारी डिमांड भारतीय मार्केट में देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम में Samsung फोन, 50MP कैमरा के साथ 12GB रैम का मजा
Galaxy Z Flip5 की कीमत और ऑफर्स
क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरा 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट 109,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट और लेवेंडर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस डिवाइस पर 7000 रुपये का बैंक कैशबैक, 7000 रुपये का अपग्रेड और EMI पर ना खरीदने की स्थिति में 9,000 रुपये का अपग्रेड ओनली ऑफर मिल रहा है।
अपग्रेड, बैंक कैशबैक और EMI ऑफर के साथ इस फोन का इफेक्टिव प्राइस 85,999 रुपये रह जाएगा और 9 महीने तक EMI पर इसे खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा बैंक कैशबैक ना लेने की स्थिति में फोन की कीमत 92,999 रुपये रह जाएगी। वहीं, अगर ग्राहक केवल अपग्रेड ऑफर का फायदा उठाते हैं तो फोन 90,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। अपग्रेड, कैशबैक और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI तीनों के साथ इस फ्लिप फोन की कीमत सबसे कम रह जाएगी।
Samsung Galaxy Z Flip5 vs Galaxy Z Fold5- दोनों फोल्डेबल्स की टक्कर, फीचर्स में कौन बेहतर?
Galaxy Z Fold5 की कीमत और ऑफर्स
टैबलेट की तरह बीच से फोल्ड और ओपेन होने वाले Galaxy Z Fold5 की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 154,999 रुपये रखी गई है। दूसरे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 164,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये दोनों आइसी ब्लू, क्रीम और फैंटम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हैं। वहीं, 12GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 184,999 रुपये रखी गई है और इसे आइसी ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। बैंक कैशबैक, अपग्रेड और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्पों के बाद इसकी शुरुआती कीमत 138,999 रुपये रह जाएगी।
11,000 रुपये के अपग्रेड, 7000 रुपये के बैंक कैशबैक और 9 महीने तक EMI की स्थिति में Galaxy Z Fold5 को ग्राहक 138,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, अगर वे केवल अपग्रेड और EMI ऑफर का फायदा उठाते हैं तो उन्हें 24 महीने तक के लिए EMI विकल्प मिलेगा लेकिन फोन का इफेक्टिव प्राइस 145,999 रुपये हो जाएगा। तीसरे विकल्प के तौर पर अगर ग्राहक बैंक कैशबैक या EMI ऑफर का फायदा नहीं लेता, तो 11,000 रुपये के अपग्रेड के बाद फोन 143,999 रुपये में मिलेगा। प्रीमियम फोल्डेबल फोन्स सस्ते में खरीदने का यह अच्छा मौका है।
