Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Himalayan 2021 Launched in india check Prices come in 6 Colors and features

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Royal Enfield Himalayan, 2.36 लाख है शुरुआती कीमत

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सुपरबाइक Himalayan आज भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक के नए वर्जन की शुरुआती कीमत 2।36 लाख रुपये रखी गई है। Royal Enfield Himalayan 2021 को कंपनी ने डीलरशिप पर भेजना...

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Royal Enfield Himalayan, 2.36 लाख है शुरुआती कीमत
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 11 Feb 2021 05:56 PM
हमें फॉलो करें

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सुपरबाइक Himalayan आज भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक के नए वर्जन की शुरुआती कीमत 2।36 लाख रुपये रखी गई है। Royal Enfield Himalayan 2021 को कंपनी ने डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। इस बाइक को कंपनी ने 6 नए रंगों में पेश किया है। जिसमें मिराज सिल्वर, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर शामिल हैं।  नई Royal Enfield Himalayan की कीमत 2,36,286 रुपये से लेकर 2,44,284 (on-road, Delhi) के बीच रखी गई है। 

 

वैरिएंट वाइज कीमत (On-Road Delhi)
मिराज सिल्वर: INR 2,36,286
ग्रेवल ग्रे: INR 2,36,286
लेक ब्लू: INR 2,40,285
रॉक रेड: INR 2,40,285
पाइन ग्रीन: INR 2,44,284
ग्रेनाइट ब्लैक: INR 2,44,284

 

 

नई Royal Enfield Himalayan में मिलेंगे ये फीचर्स
>> इस बाइक में आपको 411cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन के साथ दिया गया है, जो 24.3bhp की पावर और 32nm का टार्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। 
>> इस बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर वायर स्पोक व्हील दिए जा रहे हैं। 
>> वहीं सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक मिलता है। 
>> मोटरसाइकिल में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड के रूप में एक डुअल चैनल एबीएस मिलता है।

ऐप पर पढ़ें