LAVA का यूजर्स को रिपब्लिक डे गिफ्ट, इन 5G फोन पर कर सकते हैं 4 हजार रुपये से ज्यादा बचत
स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा (LAVA) ने रिपब्लिक डे के मौके पर अपने प्रीमियम 5G फोन को काफी सस्ता कर दिया है। इस छूट का लाभ आप 26 जनवरी को 12PM के बाद ले सकते हैं।

इस खबर को सुनें
कहीं आप प्रीमियम फीचर्स वाले फोन के कम कीमत में मिलने का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं! अगर हां, तो यह खबर सुन कर आप खुश हो जाएंगे। स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा (LAVA) ने रिपब्लिक डे के मौके पर अपने प्रीमियम 5G फोन को काफी सस्ता कर दिया है। इस छूट का लाभ आप 26 जनवरी को 12PM के बाद ले सकते हैं। आप फोन को लावा के ई-स्टोर या ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आया Motorola का दमदार फोन, यहां देखें डिटेल्स
यहां मिल रहा 26% का डिस्काउंट
रिपब्लिक डे के मौके पर लावा की प्रीमियम स्मार्टफोन Lava Blaze 5G 10,999 रुपये की बजाय 8,139 रुपये में मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर Agni 5G की ओरिजिनल प्राइस 17,990 रुपये है लेकिन छूट का फायदा उठाकर आप इसे 13,313 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, लावा के Blaze would को आप इस छूट में 6,437 रुपये में, Blaze Pro would को 7,769 रुपये में और Lava X3 को आप 5,179 रुपये में आप खरीद सकते हैं। ऑफर का लाभ आप पेमेंट पेज पर LAVA26 कुपन का यूज करके उठा सकते हैं।
26 रुपये में मिल रहा लावा का ये इयरबड्स
इसके अलावा, लावा ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में हियरेबल ब्रांड प्रोबड्स का सेल लॉन्च किया है। इस सेल में आप ट्रू वायरलेस इयरबड्स Probuds 21 को सिर्फ 26 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर का फायदा कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लावा ई-स्टोर और Amazon.in पर 26 जनवरी को 12PM से स्टॉक खत्म होने तक उठाया जा सकता है। बता दें, Probuds 21 की ओरिजिनल प्राइस 1,299 रुपये है।