Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio Vodafone Idea and Airtel daily 1GB data plan with unlimited calling

रोज 1GB डेटा वाले सस्ते Recharge, कीमत ₹148 से शुरू, कॉलिंग भी मुफ्त

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों को अलग-अलग डेटा वाले कई प्लान ऑफर करती है। कई ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा भी बहुत होता है, जबकि कुछ को रोज 4 जीबी डेटा चाहिए होता है। आज हम जो...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 May 2021 10:25 AM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों को अलग-अलग डेटा वाले कई प्लान ऑफर करती है। कई ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा भी बहुत होता है, जबकि कुछ को रोज 4 जीबी डेटा चाहिए होता है। आज हम जो प्लान बताने वाले हैं वह उन ग्राहकों के लिए है जिनका कम कीमत और कम डेटा वाला प्लान चाहिए। तो आइए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के उन प्रीपेड प्लान के बारे में जिनमें रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। आइए जानते हैं इनके बारे में

Reliance Jio के रोज 1GB डेटा वाले प्लान

रिलायंस जियो के पास रोज 1 जीबी डेटा वाला सिर्फ एक ही प्लान है, जिसकी कीमत 149 रुपये है। प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह कुल 24 जीबी डेटा मिल जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioNews जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

Airtel के रोज 1GB डेटा वाले प्लान

एयरटेल के पास इस तरह के दो प्लान हैं, जिनकी कीमत 199 रुपये और 219 रुपये है। 199 रुपये में 24 दिन की वैलिडिटी और 219 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसके अलावा दोनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ आते हैं। साथ ही 1 महीने के लिए Prime Video का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, Free Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream की मेंबरशिप दी जाती है।

Vodafone Idea के रोज 1GB डेटा वाले प्लान

वोडाफोन-आइडिया के पास इस तरह के सबसे ज्यादा तीन प्लान हैं जिनकी कीमत 148 रुपये, 199 रुपये और 219 रुपये है। 148 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 18 दिन की वैलिडिटी, 199 रुपये में 24 दिन और 219 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। तीनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ आते हैं। 199 रुपये और 219 रुपये में Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस भी दिया जाता है। 

ऐप पर पढ़ें