फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्ससबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में 4 लोगों को 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, 30 दिन फ्री में चलाएं

सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में 4 लोगों को 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, 30 दिन फ्री में चलाएं

Reliance Jio के पास 399 रुपये का फैमिली प्लान है। इस प्लान में केवल एक रिचार्ज में फैमिली के कुल चार लोग अनलिमिटेड कॉल और डेटा का आनंद ले सकते हैं। प्लान में क्या क्या मिलेगा, डिटेल में पढ़ें

सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में 4 लोगों को 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, 30 दिन फ्री में चलाएं
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप एक ऐसे प्लान की तलाश में है, जिसमें एक ही रिचार्ज में पूरी फैमिली का काम हो जाए, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास आपके लिए एक धांसू और किफायती प्लान है। जियो के इस प्लान में केवल एक रिचार्ज में फैमिली के कुल चार लोग अनलिमिटेड कॉल और डेटा का आनंद ले सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं जियो के 399 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान की। आप इस प्लान को 30 दिन फ्री में भी यूज कर सकते हैं। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद ले सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

रिलायंस जियो का 399 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो के पास ग्राहकों के लिए 399 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान है। इस कीमत पर कोई भी अन्य टेलीकॉम कंपनी, फैमिली पोस्टपेड प्लान ऑफर नहीं करती है। यूजर्स इस प्लान के साथ 30 दिनों का ट्रायल भी मिलता है। (नोट- बता दें कि ऊपर बताई गई राशि में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है लेकिन बिल का भुगतान करते समय आपको टैक्स भी देना होगा।)

इस फोन ने मचाया तहलका, 90 min में बिके 1 लाख यूनिट; कीमत 10 हजार रुपये से कम

सभी को मिलेंगे अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस
रिलायंस जियो के 399 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को कुल 75GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको हर जीबी के लिए मात्र 10 रुपए का भुगतान करना होगा। इस प्लान में आप 3 फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं। यानी इस प्लान में आप 3 एडिशनल फैमिली सिम कार्ड ले सकते हैं। हर एडिशनल सिम कार्ड 5GB मंथली डेटा के साथ आता है। प्लान में शामिल सभी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। 

तीन अतिरिक्त कनेक्शन लेने पर इतना आएगा खर्च
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हर एडिशनल सिम कार्ड के लिए प्रति माह 99 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी अगर आप तीन एडिशनल सिम कार्ड ले रहे हैं, तो आप कुल 399 रुपये + (3 x 99 रुपये) = 696 रुपये + टैक्स का भुगतान करना होगा।

अब सीधे फोन पर चलाएं ChatGPT, इन 12 देशों में मिलेगा मोबाइल ऐप; देखें लिस्ट

एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी
प्लान में कुछ फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं जिसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud शामिल हैं। अगर आप ऐसे क्षेत्र में हैं जहां जियो की 5G सर्विस लाइव है और आप 5G फोन यूज कर रहे हैं, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G data) ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

इन ग्राहकों को मिलेगा सिक्योरिटी डिपोजिट में छूट
जियो यूजर्स को पोस्टपेड कनेक्शन लेने के लिए 500 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट अमाउंट देना होगा। हालांकि, जियोफाइबर यूजर, कॉर्पोरेट कर्मचारी, पोस्टपेड उपयोगकर्ता, क्रेडिट कार्ड ग्राहक और अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले यूजर्स को जमा राशि से छूट दी गई है।.

नया जियो पोस्टपेड फैमिली प्लान कैसे प्राप्त करें:

- वॉट्सऐप पर अपनी जियो प्लस जर्नी शुरू करने के लिए 70000 70000 पर मिस्ड कॉल करें।

- सिक्योरिटी डिपोजिट में छूट प्राप्त करने के लिए उपयुक्त ऑप्शन चुनें।

- अपने पोस्टपेड सिम की फ्री होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट करें।

- होम डिलीवरी के दौरान अपने फैमिली मेंबर्स के लिए 3 और फैमिली सिम लेना न भूलें।

- एक्टिवेशन के दौरान, प्रति सिम 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।

- एक बार मास्टर फैमिली सिम एक्टिवेट हो जाने के बाद, फैमिली के तीन मेंबर्स को माय जियो ऐप के माध्यम से अपने अकाउंट से लिंक करें ताकि फ्री बेनिफिट्स शेयर किया जा सके।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)