Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio Prepaid Recharge Plans with 84 Days validity data and other details - Tech news hindi

हर दिन 4 रुपये से कम का खर्च, 84 दिन चलने वाले Jio के प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 14 दिन से लेकर 365 दिन तक चलने वाले रिचार्ज प्लान हैं। आप जरूरत के मुताबिक इनमें से कोई प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। अगर आप करीब 3 महीने (84 दिन) तक चलने वाले...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Sep 2021 03:29 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 14 दिन से लेकर 365 दिन तक चलने वाले रिचार्ज प्लान हैं। आप जरूरत के मुताबिक इनमें से कोई प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। अगर आप करीब 3 महीने (84 दिन) तक चलने वाले रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो हम आपको जियो के ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। Jio के 84 दिन वैलिडिटी वाले शुरुआती प्लान में हर दिन का खर्च 4 रुपये से भी कम का है। तो आइए जानते हैं कि जियो के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाले कौन-कौन से प्लान हैं और इनमें क्या-क्या फायदे दिए जा रहे हैं। 

 

हर दिन 4 रुपये से कम का खर्चा, 84 दिन की वैलिडिटी
रिलायंस जियो के वैल्यू प्लान्स में से एक रिचार्ज 329 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। यानी, प्लान में एक दिन का खर्च 3.91 रुपये पड़ता है। प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है। 

 

 

84 दिन की वैलिडिटी, 252GB डेटा
रिलायंस जियो का एक प्लान 999 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में टोटल 252GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो के इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

 

84 दिन की वैलिडिटी, 131GB तक डेटा
रिलायंस जियो के 555 रुपये और 777 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इन दोनों प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। इन दोनों ही प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। 555 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता  है। यानी, इस प्लान में टोटल 126GB डेटा दिया जाता है। वहीं, 777 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में टोटल 131 GB डेटा मिलता है। 777 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 

 

 

84 दिन की वैलिडिटी, 168GB डेटा
रिलायंस जियो के पास 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले एक और प्लान है। यह प्लान 599 रुपये का है। इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।

ऐप पर पढ़ें