फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्ससबसे तेज स्पीड वाले इंटरनेट प्लान, पूरे साल मूवी और वेब सीरीज का मजा, टीवी चैनल भी फ्री

सबसे तेज स्पीड वाले इंटरनेट प्लान, पूरे साल मूवी और वेब सीरीज का मजा, टीवी चैनल भी फ्री

हाई-स्पीड इंटरनेट और पूरे साल फ्री मूवी और वेब सीरीज के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो फाइबर के प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इनमें आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।

सबसे तेज स्पीड वाले इंटरनेट प्लान, पूरे साल मूवी और वेब सीरीज का मजा, टीवी चैनल भी फ्री
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 27 Aug 2023 09:01 AM
ऐप पर पढ़ें

वीडियो स्ट्रीमिंग और ओटीटी ऐप्स के कारण यूजर्स को आजकल हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी यूजर्स को शानदार बेनिफिट्स वाले तगड़े प्लान ऑफर कर रही हैं। रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) के हाई-स्पीड प्लान भी इन्हीं में से एक हैं। यहां हम आपको जियो फाइबर के जिन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, उनमें 1Gbps तक की स्पीड दी जा रही है। साथ ही इन प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। ये प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं। इसके अलावा इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

1499 रुपये वाला प्लान
इस पोस्टपेड प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल भी ऑफर करता है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। जियो फाइबर का यह प्लान नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट और जी5 जैसे कई ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 

2499 रुपये वाला प्लान
इस प्लान के भी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन में आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में 500Mbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्लान के सब्सक्रइबर्स को 550 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग भी देता है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 के साथ कई ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

3999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर भी आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल के ऐक्सेस के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। जियो का यह प्लान नेटफ्लिक्स प्रीमियम, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 के साथ कई ओटीटी ऐप्स के साथ आता है।

ओप्पो के फ्लिप फोन को 26 हजार में खरीदने का मौका, 1 लाख रुपये है MRP

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें