Jio के धांसू 4G डेटा प्लान, 51 रुपए में 6GB और 101 रुपए में पाएं 12GB Data
कोरोना महामारी की वजह से अभी भी ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे इंटरनेट उपयोग बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम रिलायंस जियो के ग्राहकों को सस्ते 4G डेटा वाउचर्स ऑफर के बारे में...

कोरोना महामारी की वजह से अभी भी ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे इंटरनेट उपयोग बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम रिलायंस जियो के ग्राहकों को सस्ते 4G डेटा वाउचर्स ऑफर के बारे में बता रहे हैं। जियो के सस्ते डेटा वाउचर की शुरुआती कीमत 11 रुपये है। आइए जानते हैं किस प्लान में यूजर्स को क्या फायदे मिलते हैं।
11 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले बात करते हैं सबसे कम के रिचार्ज वाले 11 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान में यूजर्स को 800MB दिया जाता है।
21 रुपये में 2GB, कॉलिंग भी
रिलायंस जियो के 21 रुपये के प्लान में ग्राहकों को Unlimited 2GB देता है।
51 रुपये में 6GB डेटा
4G डेटा देने वाले जियो के 51 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 6GB दिया जाता है।
101 रुपये में भी कई फायदे
रिलायंस 4G डेटा देने वाले 101 रुपये वाले प्लान के साथ 12GB देती है।
ये भी पढ़ें:- Realme Winter Sale: स्मार्टवॉच, वायरलेस इयरफ़ोन, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर 4 हज़ार रुपए तक की छूट
अब बोलकर करें जियो फ़ोन रिचार्ज
जियो की किसी भी सर्विस को लेने अब आपको हाथ चलाने की जरूरत नहीं है। अब आप बोलकर जियो की सर्विसों का फायदा उठा सकते हैं। My Jio App में ‘HelloJio’ नाम की वॉयस असिस्टेंट मौजूद है, जिसे यूज़र्स कमांड देकर बहुत सारे काम करवा सकते हैं। हैलोजियो नाम की ये सर्विस My Jio एंड्रॉयड ऐप में सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए माइक आइकन के जरिए एक्सेस की जा सकती है। यूज़र्स बिना फोन उठाए सिर्फ कमांड देकर फोन रिचार्ज, प्लान की जानकारी, बिल की पेमेंट और जियो सिनेमा चलाने के लिए भी कह सकते हैं। इतना ही नहीं यूज़र्स असिस्टेंट से ये भी पूछ सकते हैं कि Jio Tune कैसे सेट की जाए, या फिर किसी और का जियो रिचार्ज कैसे किया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि जियो की ये सर्विस हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।