Hindi NewsGadgets NewsReliance Jio all Recharge Plan from 39 rupees to 98 rupee - Tech news hindi

39 रुपये से 98 रुपये तक के Jio के रिचार्ज प्लान, हर दिन 1.5GB तक डेटा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देने वाले 100 रुपये से कम के 4 रिचार्ज प्लान हैं। इन चार प्लान में से 3 रिचार्ज प्लान जियो फोन (Jio Phone) के हैं। वहीं, एक रिचार्ज इससे...

39 रुपये से 98 रुपये तक के Jio के रिचार्ज प्लान, हर दिन 1.5GB तक डेटा
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Aug 2021 05:49 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देने वाले 100 रुपये से कम के 4 रिचार्ज प्लान हैं। इन चार प्लान में से 3 रिचार्ज प्लान जियो फोन (Jio Phone) के हैं। वहीं, एक रिचार्ज इससे अलग है। यह 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है। जियो के इन सस्ते रिचार्ज प्लान की शुरुआत 39 रुपये से होती है और यह 98 रुपये तक के हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के इन 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलते हैं। 


39 रुपये वाला प्लान, 14 दिन की वैलिडिटी
यह जियो फोन का शुरुआती और सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। 39 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 1400MB डेटा दिया जाता है। साथ ही, प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 


69 रुपये और 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान
जियो फोन के 69 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में हर दिन 0.5GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में टोटल 7GB डेटा दिया जाता है। वहीं, 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में टोटल 3GB डेटा मिलता है। इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। 


98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, हर दिन 1.5GB डेटा
रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। जियो के इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। यानी, यूजर्स को टोटल 21GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, जियो के इस प्लान में SMS भेजने की सुविधा नहीं मिलती है।

ऐप पर पढ़ें