150 रुपये से कम महीने का खर्च, साल भर तक चलने वाले सस्ते रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। जियो के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज भी पहले...

इस खबर को सुनें
रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। जियो के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज भी पहले से 25 पर्सेंट तक महंगे हो गए हैं। यानी, यूजर्स का मोबाइल रिचार्ज पर होने वाला खर्च पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया के कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे हैं, जो अब भी किफायती हैं। अगर आप इन प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो ठीक-ठाक बचत कर सकते हैं। इन प्लान में आपका महीने का खर्च 150 रुपये से भी कम पड़ेगा तो आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान कौन-कौन से हैं और इनमें क्या-क्या बेनेफिट मिलता है।
जियो के प्लान में महीने का खर्च 141 रुपये
रिलायंस जियो का एक प्लान 1559 रुपये का है। यह प्लान 336 दिन (11 महीने) चलता है। इस प्लान में महीने का खर्च 141.7 रुपये पड़ता है। जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 24GB डेटा दिया जाता है। प्लान में 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है।
यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्च किए 120 घंटे की बैटरी वाले ईयरफोन्स, कीमत 1,199 रुपये
एयरटेल के प्लान में महीने का खर्च 149 रुपये
एयरटेल के पास 1799 रुपये वाला एक अनलिमिटेड प्लान है। एयरटेल का यह प्लान 365 दिन यानी एक साल चलता है। एयरटेल के इस प्लान में महीने भर का खर्च 149 रुपये पड़ता है। प्लान में 24GB डेटा दिया जाता है। एयरटेल के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।
वोडा-आइडिया के प्लान में महीने का खर्च 149 रुपये
वोडाफोन-आइडिया के पास भी 1799 रुपये कीमत का अनलिमिटेड प्लान है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। प्लान में यूजर्स को टोटल 24GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, Vi Movies & TV बेसिक का एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें- 20 हजार रुपये से कम में आया Asus का जबर्दस्त लैपटॉप, 21 दिसंबर तक मिलेगा डिस्काउंट
BSNL के प्लान में महीने का खर्च 124 रुपये
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पास एक प्लान 1499 रुपये का है। बीएसएनएल के इस प्लान में महीने का खर्च 124 रुपये के करीब पड़ता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 24GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।
