हर दिन 1.5GB तक डेटा, जियो के दो सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रही है। नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स में कई यूनीक बेनेफिट दे रही है। रिलायंस जियो ने हाल...

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रही है। नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स में कई यूनीक बेनेफिट दे रही है। रिलायंस जियो ने हाल में 'नो डेली डेटा लिमिट' वाले प्लान लॉन्च किए हैं, इन प्लान में आप हर दिन कितना भी डेटा खर्च कर सकते हैं। यानी, हर दिन खर्च किए जाने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। इसके अलावा, जियो ने पिछले दिनों 98 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। हम आपको रिलायंस जियो के 2 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। जियो के यह दोनों प्लान 150 रुपये से कम के हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के इन प्लान में आपको क्या-क्या फायदा मिलेगा।
98 रुपये में 21GB डेटा और फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो का यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। यानी, जियो के इस प्लान में आपको टोटल 21GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
यह भी पढ़ें- 22 रुपये में एक महीना चलेगा इंटरनेट, ये हैं जियो के 3 सस्ते Data plan
127 रुपये वाला प्लान, 15 दिन वैलिडिटी और 12GB डेटा
रिलायंस जियो ने पिछले दिनों 'नो डेली डेटा लिमिट' वाले 5 रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। 127 रुपये वाला प्लान भी उसी का हिस्सा है। रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की है। प्लान में यूजर्स को टोटल 12GB डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन खर्च किए जाने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। यानी, आप दिन में कितना भी डेटा खर्च कर सकते हैं। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- 64MP कैमरा और 8GB रैम, Vivo का नया 5G फोन भारत में लॉन्च को तैयार