Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Reliance Jio 4999 vs 2399 prepaid plan with one year validity which is better

Jio का एक साल वाला रिचार्ज: होगी ₹2600 की बचत, मिलेगा 730GB डेटा

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान (reliance jio one year plan) ऑफर करती है। सबसे लंबी वैधता का प्लान 365 दिन का है। 365 दिन के साथ रिलायंस जियो के दो प्रीपेड प्लान्स हैं।...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Feb 2021 11:58 AM
हमें फॉलो करें

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान (reliance jio one year plan) ऑफर करती है। सबसे लंबी वैधता का प्लान 365 दिन का है। 365 दिन के साथ रिलायंस जियो के दो प्रीपेड प्लान्स हैं। वहीं कंपनी का सबसे महंगा प्लान 4999 रुपये का है, जिसमें 360 दिन की वैधता मिलती है। तो अगर आप भी जियो ग्राहक हैं और एक साल वाला प्रीपेड रिचार्ज कराना चाहते हैं तो हम आपको सही रिचार्ज चुनने में मदद करने वाले हैं। 

रिलायंस जियो का 4999 रुपये वाला प्लान
यह कंपनी का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में 360 दिन की वैलिडिटी दी गई है। इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको 350GB डेटा भी मिलता है। खास बात है कि यह डेटा किसी भी डेली लिमिट के साथ नहीं आता। यानी आप एक दिन में 350 जीबी में से जितना चाहें इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

ऐसे करें 2600 की बचत
अगर आप सालभर का रिचार्ज ढूंढ रहे हैं तो 4999 रुपये की जगह आपको 2399 रुपये वाला रिचार्ज कराना ज्यादा बेहतर रह सकता है। दरअसल 2399 वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 730 GB हो जाता है। इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

यानी 4999 रुपये की जगह 2399 रुपये वाला रिचार्ज कराने पर न सिर्फ आपको 2600 रुपये की बचत हो रही है। साथ ही 5 दिन की ज्यादा वैलिडिटी और डेटा भी दोगुना मिलता है। कंपनी 2599 रुपये का एक और प्लान ऑफर करती है, जिसमें सभी सुविधाएं 2399 वाली ही हैं। हालांकि इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता है। 

ऐप पर पढ़ें