Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़RedmiBook Pro on biggest discount in flipkart sale buy under 16000 rupees - Tech news hindi

₹15000 में मिलने लगा ₹52 हजार का धांसू लैपटॉप, Windows 11 और 8GB रैम जैसे फीचर्स

दमदार लैपटॉप खरीदने के लिए जेब पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहते तो आप केवल 15000 रुपये में RedmiBook Pro खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में यह लैपटॉप एक्सचेंज ऑफर के साथ बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Jan 2023 07:48 PM
share Share
Follow Us on

नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा बेस्ट ऑफर लेकर आए हैं। आप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB रैम और Core i3 11th Gen प्रोसेसर वाले धांसू लैपटॉप को करीब 15 हजार रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इस डील का फायदा ग्राहकों को केवल 20 जनवरी तक ही मिलेगा। 

Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale में RedmiBook Pro को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी कि पुराने लैपटॉप को नए में बदलने के लिए यह सबसे अच्छा वक्त है। 

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें RedmiBook Pro
RedmiBook Pro लैपटॉप की कीमत भारतीय मार्केट में Core i3 11th Gen प्रोसेसर वाले मॉडल के लिए 51,999 रुपये रखी गई है। यह लैपटॉप सेल के दौरान 38 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 31,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। Citi बैंक या ICICI बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। 

पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने की स्थिति में यूजर्स को 16,300 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इन डिस्काउंट्स का पूरा फायदा मिले तो नया लैपटॉप करीब 15,000 रुपये कीमत पर आसानी से खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा ना मिलने की स्थिति में भी इसे आसानी से 20,000 रुपये के करीब खरीदा जा सकेगा। 

ऐसे हैं RedmiBook Pro के स्पेसिफिकेशंस
लैपटॉप में 15.6 इंच का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD रेजॉल्यूशन के साथ आता है। 11th Generation TigerLake Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस के लिए 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज इसमें दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे सिंगल-चार्ज पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। 

RedmiBook Pro में 2W के दो स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और DTS ऑडियो प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर भी मिलता है, जिसके साथ यूजर्स कई ऑडियो मोड्स से चुन पाएंगे। Windows 11 Home के अलावा इसमें Microsoft Office Home and Student 2019 Edition दिया गया है। WiFi से लेकर Bluetooth, HDMI और USB कनेक्टिविटी इसके साथ मिल जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें