Redmi Note 13 Pro Global Launch Expectations: Xiaomi के सबब्रांड Redmi ने कुछ हफ्ते पहले Redmi Note 13 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। अब खबर है कि हैंडसेट जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। ऐसा लगता है कि कंपनी जल्द ही ग्लोबली फोन की घोषणा कर सकती है।
Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट होने के बाद रेडमी नोट 13 प्रो के ग्लोबल मॉडल को कोरिया की नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी (NRRA) पर देखा गया था। पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनग्रैब में सीरियल नंबर के साथ मॉडल के सर्टिफिकेशन की तारीख बताई गई है।
ये भी पढ़ें:- आधी कीमत पर मिल रहे 5G स्मार्टफोन्स, Sale में 15,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
Redmi Note 13 Pro Plus की कीमत, लॉन्च की तारीख (उम्मीदें)
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी नोट 13, 13 प्रो और 13 प्रो प्लस की ग्लोबली शुरुआत 2023 के अंत तक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 13 सीरीज़ इसी समय भारत में भी लॉन्च हो सकती है। Redmi के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, फोन भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत की कैटेगरी में लॉन्च हो सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन
प्रो की बात करें तो भारतीय वर्जन में 6.67-इंच 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन हो सकती है। हुड के तहत, हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 सीपीयू और एड्रेनो 710 जीपीयू हो सकता है। डिवाइस में 67W चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी हो सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस और 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन मिला है।
ये भी पढ़ें:- बचत का तगड़ा मौका: यहां से 55% की छूट पर खरीदें Samsung, LG समेत कई ब्रांड के Smart TV
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।